प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने प्रवक्ताओं और पेनलिस्ट की भारी भरकम टीम उतार दी है। प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने बुधवार को प्रवक्ताओं और पेनलिस्ट के नाम घोषित कर दिए। पार्टी ने जो प्रवक्ता व पेनलिस्ट की सूची जारी की है उनमें 4 विधायक, 2 पूर्व मंत्री, 3 सांसद व केंद्रीय मंत्री को भी शामिल किया गया है।
लंबे समय से पार्टी में प्रवक्ताओं के पद खाली पड़े थे। अब 8 प्रवक्ताओं और 12 पैनेलिस्ट की सूची जारी की है। आनंद शर्मा को प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख पद पर बरकरार रखा गया है। वहीं मीडिया विभाग के प्रमुक के पद पर पिंकेश पोरवाल को हटाकर प्रवक्ता बनाया गया है। हालांकि पिछले साल अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा ने 10 प्रवक्ताओं की सूची जारी की थी। इसमें मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, राजपाल सिंह, किरण माहेश्वरी, युनूस खान, वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा, वित्त आयोग अध्यक्ष ज्योतिकिरण और मेयर अशोक लाहोटी को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन इसके अगले ही दिन तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने ही संवैधानिक नियमों के खिलाफ बताते हुए प्रवक्ताओं की नियुक्ति को रद्द दी।
प्रवक्ता व पैनलिस्ट में इनको मिली जगह
विमल कटियार को मीडिया विभाग प्रभारी व नीरज जैन को सह प्रभारी बनाया गया है। सतीश पूनिया, मुकेश पारीक, विधायक डॉ. अल्का गुर्जर, पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत, सांसद नारायण पंचारिया, पंकज मीणा, पिंकेश पोरवाल, हरिकृष्ण जोशी को प्रवक्ता बनाया गया है।
वहीं राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, मनीष पारीक, वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण शुक्ला, विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल पचेरवाल, संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, डॉ. एसएस अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक अभिषेक मटोरिया, सतीश सरीन, सुरेंद्र सिंह नरूका को पैनलिस्ट बनाया गया है। इनके अलावा सुनील कोठारी को कार्यालय प्रभारी व सुनील व्यास को प्रदेश कार्यालय व्यवस्था प्रभारी लगाया गया है।

Previous articleअॉस्ट्रेलिया में ऑनलाइन मिली लड़की के साथ डेट पर गए भारतीय युवक की हत्या
Next article4 अगस्त को चारभुजा से शुरू होकर 30 सितंबर को अजमेर पहुंच थमेगा राजे का चुनावी रथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here