उदयपुर। राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली लिस्ट जारी कर दी लेकिन लिस्ट के साथ ही अपनों के ही बगावती तेवर तो कार्यकर्ताओं का विरोध सहना पढ़ रहा है। खेरवाड़ा के वर्तमान विधायक नाना लाल अहारी का टिकिट काटने के बाद सोमवार को उनके कई समर्थक पार्टी कार्यालय पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया। खेरवाड़ा से भाजपा ने शंकरलाल खराड़ी को टिकिट दिया है।
सोमवार को पार्टी कार्यालय पर जहाँ एक तरफ गुलाबचंद कटारिया और फूलसिंह मीना को टिकिट मिले का जश्न मनाया जा रहा था वही दूसरी तरफ खेरवाडा से वर्तमान विधायक नानालाल अहारी को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर अपना जमावड़ा जमा दिया और अपना विरोध दर्ज कराया। पार्टी कार्यालय पहुचे नाना लाल अहारी के समर्थक सहित सभी आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से वार्ताकर इस नारजगी को आलाकमान तक पहुंचाने की बात कही। हालाकि वर्तमान विधायक नानालाल अहारी खुद तो इस विरोध में शामिल नहीं हुए। लेकिन जिस तरह से उनके समर्थक और क्षेत्र के लोग विरोध करने के लिए पहुंचे थे उससे यह साफ हो रहा गया है कि कहीं ना कहीं इस विरोध में विधायक की भी मौन स्वीकृति है। इस विरोध के चलते नाना लाल अहारी के समर्थक करीब 1 घंटे तक पार्टी कार्यालय के बाहर जमे रहे और विधायक नानालाल के समर्थन में नारेबाजी करते रहे । गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली सूची जारी करने के साथ ही उदयपुर जिले से खेरवाड़ा और मावली विधानसभा के वर्तमान विधायकों के टिकट काटे गए हैं जिसमें नानालाल अहारी और दली चंद डांगी शामिल है इस समय नानालाल अहारी का टिकट कटने के बाद खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है और यही वजह है कि सभी समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा होकर अपना विरोध प्रकट किया।

Previous articleमावली में भाजपा के खेमे में बगावत, कुलदीप सिंह ने बताई अपनी शक्ति , सकल राजपूत महासभा ने दिया समर्थन – धर्म नारायण की मुश्किलें बढ़ेगी।
Next articleमेवाड़ की 28 सीटो पर जीतेगी भाजपा। इस बार पूूरी तरह कांग्रेस की जड़ो में तैजाब डालकर ही बनाउगा भाजपा की सरकार – कटारिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here