जयहिंद के साथ जय जय राजस्थान की रही गूंज…

उदयपुर । प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल पर दिल्ली में विभिन्न राज्यो की संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्वाधीनता दिवस के मुख्य राष्ट्रीय समारोह का साक्षी  बनने के लिए पहली बार ऐतिहासिक लाल किला पर आमंत्रित किया गया। करीब 22 से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि इन ऐतिहासिक  श्रणोें के साक्षी बने। प्रधानमंत्राी की इस पहल का सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस मौके पर दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियो की विभिन्न संस्थाओं के 50 प्रतिनिधि राजस्थानी वेशभूषाओं में सजधज कर समारोह में शामिल हुए तथा स्थल पर बनाये गए राज्यो की विशेष दीर्धा  में बैठ कर लाल किले के प्राचीर से दिए गए प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। राजस्थान सूचना केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक गोपेन्द्रनाथ भट्ट राजस्थानी दल के साथ सम्पर्क अधिकारी थे।
राजस्थान वेलफेयर मंच के अध्यक्ष श्री शिवशंकर पलारिया,राजस्थान क्लब के अध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल, राजस्थान एकेडमी के अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता,राजस्थान वागड़ परिषद की श्रीमती नीति और इन संस्थाओं के अन्य पदाधिकारियो ने बताया कि 71 वें स्वतंत्राता दिवस में शामिल होने तथा अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर उन्हें अपार खुशी व गर्व की अनुभूति हुई।
समारोह स्थल पर राजस्थानी की रंगबिरंगी पगड़ी और साफा तथा परिधानों के साथ ही जय हिंद और जय जय राजस्थान के जोशीले नारो की गूंज रही।
सभी प्रतिनिधिगण इस बात से भी प्रफुल्लित थे कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने भी राजस्थान का बहुरंगी साफा पहन कर राष्ट्र को संबोधित किया।

Previous articleBN संस्थान में स्वतन्त्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया
Next articleरंगरेली पार्टी में पुलिस का छापा 8 गुजराती लड़के और 3 लडकियां गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here