Photo (1)मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह से की व्यापक चर्चा

उदयपुर ,मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह से मुलाकात की। क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष मांग की कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में यहां के क्षत्रिय राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाएं। इस पर राजनाथसिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि मेवाड में इस बार क्षत्रिय समाज को पूरा ध्यान रखा जाएगा। क्षत्रिय महासभा ने श्री सिंह को मेवाड़ आने का न्यौता भी दिया।

 

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालूसिंह कानावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल दिल्ली पहुंचा और वहां भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह से मुलाकात की। इस दौरान महासभा अध्यक्ष बालुसिंह कानावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष मांग रखी कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मेवाड़-वागड क्षेत्र में राजपूत प्रत्याशियों को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। संभाग में कम से कम आठ सीटों पर क्षत्रिय समाज के प्रत्याशियों को मौका मिलना चाहिए। इस पर श्री सिंह ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इसमें पूर्व सहयोग व ध्यान रखा और जाएगा।

भाजयुमो प्रदेश प्रतिनिधि और महाकाली सेना के प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मेवाड राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है और इसका अपना प्राचीन इतिहास रहा है। ऐसे समय में इसे भी अमल में लाया जाना चाहिए। उन्होने अध्यक्ष को बताया कि इस समाज को जब-जब भी चुनावों में मौका दिया गया है तक कई प्रत्याशी चुनाव में विजयी हुए हैं। राजनाथसिंह से मुलाकात और चर्चा के दौरान महासभा के मनोहरसिंह थाणा, अशोकसिंह नेतावल, भूपेन्द्रसिंह बण्डोली, चन्द्रवीरसिंह जगपुरा, गोविन्दसिंह, कमलसिंह सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे। सभी ने भाजपा अध्यक्ष को मेवाड़ आने का न्यौता भी दिया। बाद में क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने जयपुर आकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिंधिया से भी मुलाकात की तथा अपनी प्रमुख मांग उनके समक्ष रखी।

Previous article‘रंग’ में कलाकारी, ‘कलर्स’ में कूंची का कमाल
Next articleमैनेजमेंट स्किल्स पढ़ाने वाले विशेषज्ञों का अभाव : प्रो. चौहान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here