उदयपुर। राजसमन्द जिले में एक बेगुनाह मुस्लिम अधेड़ की ह्त्या के विरोध उदयपुर अंजुमन तालिमुल इस्लाम के बैनर तले शहर के सभी मुस्लिम समाज और समाज से जुड़े संगठन दोपहर २.३० बजे बाद रैली निकाल कर भगवा आतंकवाद ख़त्म करने की मांग रखते हुए संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।
उदयपुर अंजुमन तालिमुल इस्लाम कमेटी के नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान ने बताया कि शुक्रवार के दिन बाद नमाज़ ज़ूमा के सभी मुस्लिम समाज के लोग हाथी पोल इकट्ठा होंगे और जुलुस के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचेगे। संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे देश में मोजूद नफ़रत फैलाने वाले संगठन जो भगवा आतंकवाद देश में फैला कर बेगुनाह मुस्लिमों की ह्त्या कर रहे है, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। ऐसे नफरत फैलाने वाले संगठनों की मान्यता रद्द कर उनके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

गौरतलब है कि राजसमंद में बुधवार को लव जिहाद का नाम लेते एक हत्यारे ने ५० वर्षीय मुस्लिम अधेड़ युवक की ह्त्या करदी थी और ह्त्या का वीडियो भी वायरल करदिया। वीडियो को देख मुस्लिम समाज में आक्रोश फ़ैल गया। हालाँकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पूरी स्थिति को कंट्रोल किया हुआ है। हत्यारे और उसके साथी को भी जिसने वीडियो बनाया उसको भी गिरफ्तार करलिया है। अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी समभाव है।

Previous articleराजसमंद मर्डर – कायर हत्यारा गिरफ्तार – घटना देख पूरा देश रह गया सन्न
Next articleभाजपा सरकार ने पंडित दीनदयाल को किया राष्ट्रपिता से उपर उठाने का प्रयास, चौथी वर्ष गांठ पर अशोक चिन्ह की बराबरी करेंगे संघी नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here