राजसमन्द फिर सुर्ख़ियों में युवक के पेट में मारा चाक़ू -आंते आगई बाहर

Date:

उदयपुर . लगता है राजसमन्द हमेशा अमानवीय घटनाओं के कारण देश भर में हमेशा चर्चित बना रहेगा . चाकू बाजी के घटनाओं में अब तक की सबसे खोफ्नाक घटना आज घटी जिसमे एक युवक को कुछ युवकों ने मिल कर चाक़ू से एसा वार कर दिया की घायल युवक की आंते पेट से बाहर आगई . घायल युवको उदयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है.

शहर के कमल तलाई में दो युवकों में तनातनी के बाद एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू से ऐसा वार किया कि उस युवक के पेट से आंतें बाहर निकल आई, जिसे तत्काल आरके जिला अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर चाकूवार करने वाले कतिपय युवकों की क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ कर धुनाई कर डाली। बाद में पुलिस पकडक़र उसे कांकरोली थाने ले गई। घटना के बाद कमल तलाई क्षेत्र में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया, लेकिन चाकूबाजी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। जानकारी के अनुसार देवली निवासी उदयलाल (20) पुत्र सोहनलाल गमेती की कमत तलाई पचास फीट रोड पर किसी ने पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे उसके पेट की आंते बाहर निकल आई। इसके बाद आस पास के कई लोग एकत्रित हो गए और चाकूवार करने वाले आरोपित की पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी। साथ ही गंभीर घायल उदयलाल को आरके जिला अस्पताल पहुंचा दिया, जहां प्राथमिक उपचार कर उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कमल तलाई के 50 फीट रोड पर बाइक सवार तीन युवकों ने आकर उदयलाल गमेती के पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू घोंपने के बाद तीनों युवक फिर बाइक से भागने लगे, मगर एकत्रित लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। साथ ही उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य दोनों युवकों की तलाश के लिए अलग अलग पुलिस दल गठित कर दिए और तलाश शुरू कर दी।
युवक के पेट में चाकूवार की घटना के बाद तनाव के हालात उत्पन्न हो गए। हालात बिगडऩे से पहले ही घटना स्थल के साथ ही राजसमंद शहर के विभिन्न चौराहों व गली मोहल्ले तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया। राजसमंद शहर में अब तक जितनी भी चाकूबाजी की घटनाएं हुई, उनमें सबसे ज्यादा खौफनाक घटना थी ।

बचाया नहीं, तमाशा देखते रहे लोग : चाकू से युवक का पेट काटने से आंतें बाहर निकल आई और युवक रोता, बिलतखता व तड़पता रहा, मगर लोग तत्काल अस्पताल पहुंचाने की बजाय सिर्फ तमाशा देखते रहे। खौफनाक घटना के बावजूद कुछ लोग फोटो, वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। हालांकि बाद में एक युवक ने मानवता दिखाते हुए अकेले ही तड़पते युवक को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया। मददगार युवक भी पूरी तरह खून से लथपथ हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Salle de jeu un tantinet Brique Profond : Top 10 les Principaux Condition de 2025

ContentLucky Streak 2Lesquelles vivent les ecellents salle de jeu...

Erster Spielbank Prämie unter einsatz von Einzahlung ᗎ Top 10 Startguthaben 2025

ContentEnded up being ist und bleibt der Maklercourtage ohne...

Keno um Casino mit picpay echtes Bares vortragen 2025 Beste Online-Casinos

ContentCasino mit picpay | Unser Tagesordnungspunkt PayPal Casinos as...

Essayez à la galet du appoint palpable Les meilleurs sites en france

Í  propos des retraits, ceux-ci sont aisément via le...