18_1441578731/उदयपुर. नंदोत्सव पर जिले के तीनों कृष्णधाम पुष्टिमार्गीय मत की प्रधान पीठ श्रीनाथजी, कांकरोली में प्रभु द्वारकाधीश और चारभुजा में चारभुजानाथ मंदिर में रविवार को केसर मिले दूध-दही से होली खेली गई। इस दौरान क्विंटलों दूध-दही श्रद्धालुओं पर छिड़का गया। इसमें विदेशी महिलाएं भी शामिल रहीं। दही होली में महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया।
 19_1441578733 11_1441578722 12_1441578722 13_1441578722 14_1441578723 15_1441578725 16_1441578727 17_1441578729
साल में एक बार होने वाले इस अलौकिक उत्सव के उल्लास में श्रद्धालु भी घंटों तक प्रभु की भक्ति का आनंद लेते रहे। इसके बाद मंदिरों को धोया गया। श्रीनाथजी में वैष्णवों ने धुलते मंदिर के दर्शन का भी सौभाग्य पाया। मंदिरों में श्रीकृष्ण के जन्म की बधाइयों का गान हुआ। चारभुजानाथ में पुजारियाें ने हरजस गाया। चित्र श्रीनाथजी मंदिर का है।

 

Previous articleइस बार भी गड़िया देवरा ने फोड़ी मटकी
Next articleनए रंग-रूप में आई शाही ट्रेन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here