rakhi3202-06-2014-09-14-99Nबॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत आगामी फिल्म “मुंबई केन डांस साला”की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर में हैं।

लोकसभा चुनाव में हार और राजनीति में भविष्य की योजना पर राखी सावंत ने कहा,हार जीत तो चलती ही रहती है। अगर जीत जाती तो फिल्म करने के लिए वक्त नहीं होता। राखी सावंत एक हफ्ते के लिए जयपुर में हैं। उनका राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने का भी प्लान है। राखी ने कहा,जिस तरह भाजपा ने विजय हासिल कर इतिहास रचा है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं।

वसुंधरा राजे को भी इसका क्रेडिट दिया जाना चाहिए। पार्टी के लिए सभी 25 सीटें जीतना कोई बच्चों का खेल नहीं है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि वह सही में झांसी की रानी है। मैं यहां हूं,इसलिए उनसे मिलना चाहती हूं और भाजपा में शामिल होना चाहती हूं। राखी सावंत ने राष्ट्रीय आम आदमी पार्टी बनाई थी। उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली।

मुंबई केन डांस साला एक बार डांसर की जिंदगी पर आधारित है। राजस्थानी गर्ल आसिमा शर्मा फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। राखी सावंत फिल्म में जूली का किरदार निभा रही है। राखी ने कहा,वैसे तो मैं जयपुर पहले भी कई बार आ चुकी हूं लेकिन पहली बार यहां शूटिंग कर रही हूं। राजनीति ने राखी सावंत को पूरी तरह बदल दिया है।

राखी ने मुंबई में लव मेकिंग दृश्य करने से इनकार कर दिया है। राखी ने कहा,मेरा लवमेकिंग दृश्य करने का कोई मूड नहीं है। स्मूचिंग दृश्य मेरे लिए नहीं हैं। अगर मुझे ऎसे दृश्य करने के लिए मजबूर किया जाएगा तो मैं फिल्म छोड़ना पसंद करूंगी।

Previous articleनशीला पदार्थ खिलाकर युवक से सामूहिक कुकर्म
Next articleदेखते ही देखते मलबे में बदल गई तीन मंजिला इमारत,
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here