RCA विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह

Date:

विदेश राज्य मंत्री की तबियत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती

उदयपुर , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों क्रमशः राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय के स्नातक स्तरीय द्वितीय दीक्षान्त समारोह शुक्रवार 30 सितम्बर, 2011 को राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के सभागार में प्रातः 11.15 बजे आयोजित किया गया । इसी दोरान समारोह के बिच विदेश राज्य मंत्री को हाई ब्लड प्रेशर होने की वजह से , तबियत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया,

श्रीमती कौर की तबियत उनके उद्बोधन भाषण के बाद बिगड़ी , उन्हें तुरंत एम्.बी.हॉस्पिटल पहुचाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद , उनकी तबियत में सुधIर आया , इस द्वितीय दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती प्रणीत कौर, विदेश राज्य मन्त्री, भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में देश में उच्च शिक्षा की चुनौतियों का जिक्र करते हुये कहा कि हमारा देश ज्ञान आधारित आर्थिकी में विश्वपटल पर अपना विशेष स्थान रखता है । विश्व में हमारे स्नातकों एवं प्रशिक्षित जनशक्ति की बेहद  मॉंग है ।

उन्होने शिक्षाविदों का आह्वान करते हुये कहा कि आज देश के शिक्षा जगत में नीति निर्धारण प्रबन्धन एवं विशिष्ठ रणनीति के निर्माण की आवश्यकता है, जिससे विश्व में भारतीय शिक्षा को एक ब्रॉड के रूप में स्थापित किया जा सके । उन्होने विशिष्ठ योग्यता प्राप्त 08 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान करते हुये सभी उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आह्वान किया कि आपके द्वारा अर्जित ज्ञान को देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में लगाने की आवश्यकता है ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुये विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एस.एस. चाहल ने प्रारम्भ में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये उनका जीवन परिचय दिया । प्रो0 चाहल ने बताया कि इस दीक्षान्त समारोह में तीनों महाविद्यालयों के कुल 269 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि प्रदान की जा रही है । प्रो0 चाहल ने विश्वविद्यालय में शिक्षा, अनुसनधान एवं प्रसार कार्यो में किये जा रहे नवाचारों एवं विकास पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का शुभारम्भ एकेडमिक प्रोसेशन से हुआ, अतिथियों के स्वागतोपरान्त राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं0 एस.एल. गोदावत, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. एल.के. दशोरा एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय की सह अधिष्ठाता डॉं0 आरती सांखला ने संबंधित महाविद्यालयों के विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किये ।

इस द्वितीय दीक्षान्त समारोह में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के 145 विद्यार्थियों को, उद्यानिकी के 42 विद्यार्थियों को, वानिकी के 23 विद्यार्थियों को एवं गृह विज्ञान की 59 छात्राओं को स्नातक उपाधि प्रदान की गई । इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि कुल 08 स्वर्णपदक धारकों में से 07 पदक छात्राओं ने हॉंसिल किये । कार्यक्रम में प्रबन्धन मण्डल के सदस्य, एकेडमिक परिषद् के सदस्य, सभी अधिष्ठाता, निदेशक, प्राध्यापक, अभिभावक एवं अतिथि उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ ।

RCA दीक्षांत समारोह

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1xBet казино должностной сайт а еще зеркало играть получите и распишитесь деньги во особые слоты 1хБет

Вам продоставляется возможность зациклиться получите и распишитесь удовольствии от...

Как скачать 1xSlots casino получите и распишитесь айфон

Мобильная вариация 1xslots – это удобный генерал-бас доступа буква...

Должностной журнал 1xSlots, непраздничное гелиостат

Все взносы начисляются без замедления а также тут же...

1xSlots игорный дом официальный журнал, рабочее гелиостат, скидки а еще промокоды

Компания делает предложение зарегистрированным игрокам во онлайн игорный дом...