न्यूज़ पोस्ट .माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर बीएसटीसी एवं बीएड डिग्रीधारियों के लिए प्रदेश में चौथी बार शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा अगले साल 11 फरवरी को होगी। 6 नंवबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
इस बार होने वाली पात्रता परीक्षा के 70 प्रतिशत अंक ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे। इसलिए कंपीटिशन बढ़ जाएगा। एनसीटीई की ओर से जारी गाइडलाइन में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए है। पिछले वर्षों में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा में न्यूनतम अंकों में छूट देने के कारण विवाद बढ़े थे और मामला हाईकोर्ट होते सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार रीट परीक्षा में न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत निर्धारित किए है। इस बार होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रदेश के करीब 8 लाख बीएसटीसी एवं बीएड अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। पिछली बार 2015 में आयोजित हुई रीट परीक्षा में करीब 5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन, इस बार यह परीक्षा दो वर्ष के अंतराल में होने से संख्या बढ़ेगी।
वहीं, अभ्यर्थियों को आवेदन में ज्यादा शुल्क भी चुकाना होगा। बोर्ड ने स्तर प्रथम अथवा स्तर द्वितीय (केवल एक परीक्षा) के लिए 400 से शुल्क बढ़ाकर 550 रुपए कर दिया है। साथ ही स्तर प्रथम एवं स्तर द्वितीय (दोनों परीक्षाओं) के लिए 600 से बढ़ाकर 750 रुपए कर दिया है। इसमें भी 150 रुपए शुल्क की वृद्धि की गई है। साल 2011 2013 में आरटेट और इसके बाद 2015 में रीट का परीक्षा शुल्क समान था। केवल एक स्तर की परीक्षा दे रहा था तो उसके लिए 400 रुपए शुल्क तय किया था।

दो स्तर के लिए होगी परीक्षा
-यह परीक्षा दो स्तर के लिए कराई जाएगी। स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए और स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए शिक्षकों की पात्रता के लिए होगी।
– दोनों स्तरों की परीक्षा 11 फरवरी 2018 को होगी। प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, द्वितीय की परीक्षा और द्वितीय पारी दोपहर 12.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
– अभ्यर्थी को रीट परीक्षा परिणाम की घोषणा दिनांक तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण होना आवश्यक है। रीट 2017 की पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को रीट कार्यालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी होगा, जिसकी वैधता परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि से 3 वर्ष की होगी।
– पूर्व में आरटेट और रीट उत्तीर्ण परीक्षार्थी चाहे तो रीट 2017 के लिए आवेदन कर सकते है।
– गजट नोटिफिकेशन के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36 प्रतिशत उत्तीर्णांक अर्जित करना अनिवार्य है।

Previous articleकॉलेज छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन शुरू
Next articleहथियारों के फर्जी लाइसेंस बनवाने के मामले में शहर के एक और रसूखदार को एटीएस ने किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here