उदयपुर, विधि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कोचिंग कर रहे छात्रों को परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं करने के मामले में छात्र संघर्ष समिति ने गुरूवार को रजिस्ट्रार का घेराव किया एवं छात्रों को दिए तुगलकी आदेश का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा।

छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिलीप जोशी एवं छात्र नेता दीपक शर्मा के नेतृत्व में आज लॉ कॉलेज के छात्रों ने कुलपति की अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार का घेराव किया एवं कॉलेज प्रशासन के तुगलकी आदेश का विरोध करते हुए इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। रजिस्ट्रार ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए छात्रों को आश्वस्त किया कि ऐसा कोई भी आदेश जो छात्रों के हितों के प्रतिकूल हो, वह लागू नहीं होगा।

छात्रों ने बताया कि पिछले दिनों विधि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर कॉलेज में नोटिस लगाया कि बी.ए.एलएलबी के जो छात्र कोचिंग कर रहे है उन्हें आगामी परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। इसके पीछे कॉलेज प्रशासन का तर्क था कि छात्रों जो कॉलेज का समय है उसी समय कोचिंग जाते है जिसके कारण कक्षाएं नहीं हो पाती है। इस पर छात्र संघर्ष समिति ने कॉलेज प्रशासन के ऐसे आदेश के खिलाप* बुधवार को लॉ कॉलेज के छात्रों के साथ प्रदर्शन किया था। इसी संबंध में आज रजिस्ट्रार का घेराव किया गया एवं ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की गई।

प्रतिनिधि मण्डल में दीपक मेघवाल, धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, जोगेन्द्र सिंह, गौरव शर्मा, अमित पालीवाल, राहुल नलागदा, निखिल रांका आदि उपस्थित थे।

 

Previous article10 दिन बाद भी शहर कांग्रेस की कार्यकारणी की कोई घोषणा नहीं
Next articleवकीलों ने पिटा पुलिस सिपाही को और पुलिस अधिकारी मूक दर्शक बन हाथ बांधे खड़ा रहा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here