udaipurउदयपुर। शादी में भाग लेने आये ब्रिटिश दंपत्ति को उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ़ ने प्लेन में चदने से रोक दिया। मेटल डिटेक्टर में जांच के दौरान एलर्ट से ब्रिटिश महिला के पेट में कुछ छुपा होने का संदेह हुआ जिसके बाद एयरपोर्ट अथोरिटी और सुरक्षा बल हरकत में आ गये व् स्थानीय पुलिस को बुला कर मेडिकल चेकअप के लिए महाराणा भूपाल चिकित्सालय लाया गया जहां महिला का चेकअप के बाद पता चला अंदर कोई वस्तु छुपी हुई नहीं है।
जानकारी के अनुसार ओमान के बिजनेसमेन गोविन्द दोलानी की बेटी की शादी २४ नवंबर को यहां उदयपुर की रेडिसन ब्लू में आयोजित हुई जिसमे भाग लेने के लिए उनके मित्र ब्रिटिश दंपत्ति डेविड और केटरीना २१ नवंबर को उदयपुर आये हुए थे। शादी में भाग लेने के बाद आज डेविड और केटरीना शाम की फ्लाईट से देहली जाने के लिए एयरपोर्ट पर गए। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान महिला केटरीना के पास मेटल डिटेक्टर ने कुछ संदिघ्ध वस्तु छुपे होने का संकेत दिया। बाद में सुरक्षा बालों द्वारा चेकअप किया गया तो संदेह हुआ कि केटरीना के पेट में कुछ छुपा हुआ है जिसकी वजह से मेटल डिटेक्टर लगातार बीप के संकेत दे रहा है। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने डेविड और केटरीना को देहली जाने से रोक दिया और उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस को भी मोके पर बुला लिया। एयरपोर्ट पर लेडी कांस्टेबल के साथ डबोक थाने के अधिकारी और पुलिस कर्मी मोके पर पहुचे। शाम ७ बजे डबोक पुलिस ब्रिटिश दंपत्ति को जांच के लिए महाराणा भूपाल चिकित्सालय लेकर गए जहां उनकी सीटी स्केन और सोनोग्राफी करवा कर जांच की गयी लेकिन महिला के पेट में कुछ भी वस्तु नहीं मिली बाद में उन्हें अगली फल;आयत से दिलोली भेजा गया जहां से वह लन्दन के लिए रवाना होंगे।

Previous articleईद मीलादुन्नबी के दिन को सूखा दिवस घोषित करने लिए उदयपुर अंजुमन ने दिया ज्ञापन।
Next articleवार्ड 8 में उदयपुर न्यूज चैनल के बिसात में हुई जबरदस्त बहस ( VIDEO)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here