उदयपुर। राह चलती लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले और उन्हें छेड़ने या पीछा करने वालों की अब कभी भी कहीं सार्वजनिक तौर पर ठुकाई हो सकती है। पब्लिक डिमांड के चलते पुलिस अब उनकी सरे आम धुनाई करेगी फिर थाना दर्शन का लाभ देगी। यह अभियान का एलान किया एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने, और इसकी शुरुआत एसपी गोयल द्वारा ही की गयी है, जिसको जनता तक पहुचाने का काम उदयपुर पोस्ट ने किया था । ११ मई की रात को दो स्कूटी सवार युवतियों को कार में सवार कुछ युवक छेड़ रहे थे और यह सारा माजरा पीछे कार में आरहे एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने देखा तो पहले एसपी गोयल ने उन युवकों का पीछा किया और फिर चेतक चौराहे पर रोक कर उनकी धुनाई की और थाना में कारवाई के लिए भेजा। उदयपुर पोस्ट ने इस घटना की लाइव रिपोर्टिंग की। परिणाम स्वरुप एसपी गोयल की इस इंस्टेंट कारवाई को शहर वासियों ने खूब सराहा। शोशल मीडिया पर उदयपुर पोस्ट की खबर को हज़ारों लोगों ने शेयर किया। एसपी गोयल के पास भी इस कारवाई का जबरदस्त फीडबेक गया। एसपी गोयल ने जनता की जरूरत और महिलाओं की सुरक्षा को समझते हुए एक एसी पुलिस स्क्वाड गठित करने का फैसला किया है जो शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी और लड़कियों को छेड़ने वालों पर नज़र रखेगी। अगर कोई युवक कोई रोड रोमियो किसी लड़की का पीछा करते हुए या छेदते हुए दिखा तो फ़ोर्स के जवान पहले उसको सार्वजनिक रूप से धुनाई करेगें उसके बाद थाना दर्शन लाभ के लिए सम्बंधित थाणे में लेजा कर कारवाई करेगें।
एसपी गोयल का यह कदम सराहनीय है। अभी इस तरह की कारवाई की जरूरत भी है।
उदयपुर पोस्ट एसपी गोयल को यह बताना चाहता है कि इस तरह के कदम से लोगों में पुलिस के प्रति विशवास बढेगा और महिलाओं में सुरक्षा की भावना आएगी।
उदयपुर शहर झीलों का शहर है और इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां चल रही है। ऐसे में खूब देसी पर्यटक शहर भ्रमण के लिए आते है। यही नहीं शहर वासी रात १२ बजे तक फतह सागर पर बैठे रहते है और उसमे अधिकतर पारिवारिक लोग होते है। रात १२ बजे बाद भी कोई फतह सागर से अपने घर को महिला अकेली भी जाय तो उसको सुरक्षा को लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए। पुलिस ऐसी व्यवस्था सुबह भी फतहसागर गुलाब बाग़ और दूध तलाई जैसी जगह पर कर सकती है जहाँ पर मोर्निंग वाक के लिए इन दिनों काफी संख्या में महिलाएं आती है।

Previous article12th के साइंस, कॉमर्स रिज़ल्ट में बेटियों ने मारी बाजी
Next article‘बीबी की वाइन्स’ उदयपुर में बिखरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here