_DSC9151उदयपुर। दीपावली के एक दिन पुर रूप चौदस पर सारा शहर सज कर तैयार हो चुका गया । बज़ारों कि रोनक देखने लायक है रात होते ही शहर का हर बाज़ार रौशनी से जगमगा गया । महिलाओं ने अपने घर के साथ साथ खुद का रूप भी संवारा और लक्ष्मी के आगमन कि तैयारियां पूरी करली। खरीददारी का दौर रूप चौदस के दिन भी जारी रहा । घरों और दुकानों में सजाने कि सामग्री खूब बिकी ।

भटियाना चोहट्टा स्थित लक्ष्मी मंदिर में भी सुबह चार बजे से कार्तिक मास स्नान करनेवाली महिलाओं के दर्शनों के लिए आने का क्रम शुरू हो गया। पर्व पर महालक्ष्मीजी की प्रतिमा को आकर्षक श्रृंगार धारण कराकर आरती की गई। शाम को भी माताजी की प्रतिमा को नवीन श्रृंगार धारण कराकर पूजा अर्चनाकर महाआरती की गई।

खूब बिके मिष्ठान और रंगबिरंगी लाईटेइसके अलावा शहर में विभिन्न स्टालों पर सजी रंगबिंरगी लाईटों की बिक्री भी जोरदार रही। शहरवासी घर को रोशन करने के लिए रंगबिंरगी लाईटों की लडिय़ा, झूमर और चमकीली फर्रियां खरीदने में खासी रूचि दिखाई। इसके अलावा त्यौहार पर एक दूसरे का मुहं मीठा कराने के लिए मिठाईयां खरीदने के लिए मिष्ठानों की स्टालों पर भी लोगों की खासी भीड़ लगी रही। शहरवासी बाजारों से नानाविध मिष्ठान लाए ही है साथ ही घरों में कई पकवान बनाएं है।

DSC9190महिलाओं ने संजोया अपना रूप :

रूप चौदस पर महिलाओं ने भी अपना रूप सजाया और शहर के ब्यूटी पार्लरों में खासी भीड़ रही भूपाल पूरा स्थित परफेक्ट ब्यूटी पार्लर में महिलाओं को सजाने का क्रम सुबह से चलता रहा पार्लर कि मशहूर ब्यूटिशन दीप्ति गन्ना ने बताया कि रूप चौदस पर हमने महिलाओं के लिए विशेष ऑफर रखे है और उन्हें दिवाली के इस मोके पर विशेष फेशियल और मेकअप डिस्काउंट में किया जारहा है। दीप्ती ने बताया कि आज सुबह से फेशियल करने वाली महिलाओं कि कतार लगी हुई है ।

Previous articleलेकसिटी में दीपावली की तैयारी
Next articleहमेशा के लिए जुदा हुईं ‘लंबी जुदाई’ वाली रेशमा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here