rope-way-at-udaipur

उदयपुर . फतहसागर के देवाली छोर से नीमजमाता मंदिर तक स्थापित होने वाले रोप-वे का खाका सोमवार को संबंधित फर्म ने जिला कलक्टर व यूआईटी के चेयरमैन के समक्ष पेश किया।
यूआईटी सभागार में अधिकतम बोलीदाता फर्म दामोदर रोप-वे प्रा. लि., कोलकाता के प्रतिनिधियों ने प्रजेंटेशन देते हुए बताया कि रोपवे की लम्बाई 384.00 मीटर तथा दोनों टर्मिनल के बीच की ऊंचाई का अंतर 151.00 मीटर के करीब होगा। इस रोप-वे में मॉनो केबल पलसिटेड फिक्स ग्रिप की तकनीक उपयोग में ली जाएगी। यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि एसआईईआरटी छात्रावास के पास रिक्त भूमि से मंदिर तक रोप-वे स्थापित किया जाएगा।

यूआईटी इस फर्म के साथ 25 साल के लिए अनुबंध करेगी और इसमें प्रति यात्री 100 रुपए टिकट दर तय की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए.के. गुप्ता, अधिशासी अभियंता मुकेश जानी, वरिष्ठ लेखाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे। फर्म के प्रतिनिधियों ने बाद में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को कलक्टरी में प्रजेंटेशन बताया, कलक्टर ही रोप-वे संचालन के लिए लाइसेंस देने के लिए अधिकृत है।

Previous articleक्या शहर का सबसे ख़ास आदमी हो सकता है आम आदमी का उम्मीदवार ?
Next articleउदयपुर में बनेगा 300 करोड़ की अनुमानित लागत का क्रिकेट स्टेडियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here