उदयपुर, । रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वर्ष २०१३ के स्वागत में रोटरी बजाज भवन में नव वर्ष समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा गीत,संगीत,नृत्य, कविता, जादू,नज्म की प्रस्तुति के मिश्रण ने उपस्थित सदस्यों को हास्य एवं रोमांच की अनुभूति कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीवी एवं सिने कलाकार अशोक बांठिया थे।

कार्यक्रम में जहां रोटरी सदस्यों एन.सी.बंसल ने कविता ‘दस्तक देता नया साल,आशाओं की नयी भोर‘, सिद्घी बांठिया ने ‘छोटे-छोटे शहरों से खाली धूप दोपहरों से..‘ गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं रोटरी मेले में आयोजित संगीत प्रतियोगिताओं के विजेताओं राकेश चपलोत ने ‘दिल क्या करें जब किसी को किसी से प्यार हो जाए..‘ आनन्द शर्मा ने ‘संसो की जरूरत है जैसे जिन्दगी के लिए..‘,राजेन्द्र राठौड ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो,खुदा के पास जाना है..‘ आदि गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को उस युग में पहुंचा दिया। रोटरी मेले की डांस प्रतियोगिता की विजेता खुशबू ने ‘मेरे ढोलना सुन,मेरे प्यार की धुन..‘पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल में समां बांध दिया।

बाल जादूगर भूमिक व अदिति ने छोटे-छोटे जादू दिखाकर व विकलांग राजेन्द्र मेहता ने डिस्को डांस फिल्म के गीत पर नृत्य कर सभी को रोमांचित कर दिया। टीवी एवं फिल्म कलाकार अशोक बांठिया ने चाणक्य सीरिलय के एक दृश्य की संवाद एंव फिल्म कभी-कभी फिल्म की नज्म ‘कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है..‘ की प्रस्तुति देकर सभी को सम्मोहित कर दिया।

 

Previous articleलूट के आरोपी रिमाण्ड पर
Next articleएन.एस.एस. की छात्राओं ने निकाली रैली
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here