Ankush Arora SVP Passenger Vehicles Business Unit (Commercial) Tata Motors, Anil Kapoor and Raj Nayak CEO COLORS at the launch-इस महीने की शुरुआत में अपने जासूसी ड्रामा 24 की ब्लाकबस्टर शुरुआत के बाद, कलर्स एक इंटरेक्टिव मोबाइल गेम, ‘सफारी स्ट्रम 24 – द गेम’ की शुरुआत के साथ मानदंड को और ज्यादा ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस 3क् गेम की शुरुआत एक सर्वप्रथम पहल की शुरुआत का प्रतीक है कि एक भारतीय सामान्य मनोरंजन चैनल ;ळम्ब्द्ध अपने दर्शकों को किसी शो के रियल-टाइम एक्शन को ऑफलाइन एक्सपीयरेंस करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है। गेमशास्त्र सॉल्युशन्स प्रा. लि. द्वारा डेवलेप किया गया, यह गेम आज से भारत में पव्ै और एन्ड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा, और प्लेयर्स के लिए ।ज्न् चीफ जय सिंह राठौड़ के जीवन को जीना संभव बनाएगा, जिस किरदार को परदे पर अनिल कपूर ने निभाया है और वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को हत्या से बचाने के लिए आतंक का मुकाबला करने के लिए समय के खिलाफ संघर्ष करता है। ‘24 दृ द गेम’ का मुम्बई में कुर्ला में फीनिक्स मार्किट सिटी मॉल में प्रत्यक्ष दर्शकों के सामने अनावरण किया गया।

Mr Raj Nayak CEO COLORS, Mr Ankush Arora SVP Passenger Vehicles Business Unit (Commercial) Tata Motors and Anil Kapoor at the lयह तेज रफ्तार और स्कोर-आधारित गेम एक थर्ड-पर्सन, कवर-बेस्ड शूटर गेम है जो प्लेयर्स को मुम्बई में आतंकवादियों के षड़यंत्र को अकेले अपने दम पर विफल बनाने में समर्थ बनाता है। ‘24 – द गेम’ दर्शकों के लिए चीफ जय सिंह राठौड़ के किरदार में जाने और 30 लेवल के दौरान उसकी विभिन्न खूबियों को तलाश पाना संभव बनाता है। प्लेर्यस को हेल्थ पैक्स, अतिरिक्त बंदूकों, हैरियर स्ट्राइक और मिसाइल की गोलीबारी जैसी स्पोर्ट पावर सहित जो गेम के दौरान कमाए गए प्वाइंटों को भुनवाकर खरीदे जा सकते हैं, हथियारों का जखीरा मिलेगा। सभी प्लेयर्स को अपनी कूवत को आंकने के लिए लोकल लीडरबोर्ड के जरिये जो उनके स्कोर की डिटेल्स को दूसरे गेमर्स के साथ शेयर करेगा, एक-दूसरे के साथ समय के खिलाफ दौड़ लगानी होगी। जल्दी से एक्सेसीबल और सहज कंट्रोल स्कीमें प्लेयर्स के लिए 4 तरह के ।ण्प्ण् के साथ एक्सपेरीमेंट करना संभव बनाती हैं जो विभिन्न प्रकार के एक्शन और बिहेवियर्स के साथ उपलब्ध हैं।“

 

Previous articleएक रूपए किलो में रेत!
Next articleजयसमंद झील -नेवल एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा पवन नौकायान।
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here