साइक्लोथोन व रन वॉक फॉर नेचर 2012 में 2500 लोगों ने भाग लिया

उदयपुर शहर में पर्यावरण संरक्षण एवं इकोफ्रेंडली लाइफ स्टाइल को बढ़ावा देने के लिए वन्यजीव प्रभाग उदयपुर एवं पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, पेसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर के द्वारा आयोजित उदयपुर साइक्लोथोन एवं वॉक फॉर नेचर द्वारा आयोजित किया गया।

उदयपुर शहर से पिछले 15 दिन से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रकृति प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया। प्रातः 7 बजे लव-कुश स्टेडियम चेटक सर्किल से साइकिल मैराथन को एस.के. वर्मा, सेवानिवृत पी.सी.सी.एफ. राजस्थान, ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। साइक्लोथोन में 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लगभग 100 वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाएं भी शामिल हुई।

साइक्लोथोन की प्रथम पंक्ति में सांसद उदयपुर श्री रघुवीर मीणा, सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर, जिला कलेक्टर विकास भाले, मुख्यमंच निरीक्षक एन.सी. जैन आदि उच्च अधिकारी शामिल थे।

साइक्लोथोन के पूरे मार्ग में प्रतिभागियों हेतु जलपान की व्यवस्था रखी गई थी। ग्रीन उदयपुर, क्लीन उदयपुर का संदेश देते हुए मोहनलाला सुखाडिया यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में समाप्त हुई।

15 से 60 वर्ष के लोगों के लिए 21 किमी. व महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10.5 किमी. की दूरी रखी गई थी।

इसी तरह वन विभाग एवं पेसिफिक यूनिवर्सिटी के सहयोग से वॉक फॉर नेचर 2012 मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी से प्रारंभ की गई जिसको प्रो. आई.वी. त्रिवेदी, वाइस चांसलर (कुलपति), मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी व शरद कोठारी रजिस्ट्रार पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयुपर, ने हरी झण्ड़ी दिखाकर मैराथन को प्रारंभ करवाया। यह पदयात्रा भी 15 से 60 वर्ष के लोगों के लिए 10.5 किमी. व महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के 5.5 किमी. की मैराथन रखी गई। उक्त वॉक फॉर नेचर में शहर के लगभग 1500 लोगों ने भाग लिया।

वन्यजीव सप्ताह का समापन समारोह मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में हुआ। समारोह के प्रारंभ में अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत आर.के. जैन उप वन संरक्षक द्वारा किया गया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में श्री रघुवीर सिंह मीणा सांसद, सज्जन कटारा विधायक, डॉ. वी.एस. सिंह अति. मुख्य सचिव वन राज. सरकार, ए.सी. चौबे मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राज., महानिरीक्षक टी.सी. डामोर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सभी अतिथियों ने वन विभाग और पेसिफिक यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित अनूठे कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसंशा की। अतिथियों ने शहर प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए सभी नागरिको की सहभागिता की अपेक्षा की।

मुख्य वन संरक्षक एन.सी. जैन ने वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों तथा वाइल्ड लाइफ विक नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, जंगल ट्रेकिंग, जंतुआलय भ्रमण आदि की जानकारी दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

पॉवर पाइंट प्रजेन्टेेशन के द्वारा उदयपुर संभाग में उपस्थित विभिन्न संरमय स्थलों के बारे में बताया गया।

साइक्लोथोन एवं वॉक फॉर नेचर में निर्धारित समय में पूर्ण करने वाले प्रतियोगितायों के कूपन लॉटरी के माध्यम से पुरस्कार हेतु चयन किया और कुल 30 प्रतिभागियों को 2 रात व 3 दिन / 1 रात व 2 दिन प्रकृति के आगोश में सपरिवार निःशुल्क बिताने का पुरस्कार प्रदान किया गया।

साइक्लोथोन में श्री हरीश सिंह धाबाई (85 वर्ष) एवं श्री विजय सिंह बीजापुर का उत्साह देखते ही बनता था। साइक्लोथोन एवं वॉक फॉर नेचर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 6 अक्टुबर के प्रतिभागियों को लॉटरी के माध्यम से तीन निःशुल्क साइकिल व 11 व्यक्तियों को 50ः छूट पर साइकिल पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदान की गई। अतिथियों ने लॉटरी से चयन होने पर हितेश वागेला, दीपेश चतुर्वेेदी, अभिलाष टी. एन. को समारोह के दौरान ही ऑडिटोरियम में साइकिल प्रदान की गई।

कार्यक्रम में पेसिफिक यूनिवर्सिटी के 150 वॉलिन्ट्रीस एवं वन विभाग के अधिकारियों – कर्मचारियों ने विगत 1 माह से शहर में काफी प्रचार-प्रसार करके लोगों को उत्साहित किया। अंत में प्रो. के.के. दवे, निदेशक पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें सर पद- पदम्पक सिंघानिया यूनिवर्सिटी, रॉटरी क्लब, लाइन्स क्लब व अन्य समाजसेवी संगठनों, कॉलेज, स्कुलस् के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह में पेसिफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी, मुख्य वन संरक्षक राजीच गोयल, उप-वन संरक्षक आर.के. जैन, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ. योगेश जैन, रॉटरी अध्यक्ष सुशील भाटिया, ॅॅथ् के अरूण सोनी, मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी पदाधिकारी, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के अधिकारी एवं छात्र एवं वन-विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleचीनी दासता से जूझते तिब्बत ने आंरभ किया गांधीवादी मुक्ति अभियान
Next articleफिल्म ‘महाराणा प्रताप’ १२ अक्टूबर को रिलीज होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here