Gujarat's CM Modi wears traditional Indian turban as he waves to his supporters on second day of his fast in Ahmedabadनई दिल्ली। आम चुनाव की जंग में तमाम दल एक-दूसरे पर अभी निशाने ही साध रहे हैं, लेकिन सट्टा बाजार तो इस लड़ाई का फैसला भी कर चुका है। सट्टेबाजों का मानना है कि मई में नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे और एआईडीएमके की जयललिता जैसी सहयोगियों के दम पर एनडीए 272 का आंकड़ा पार कर लेगा। पंटर्स (सट्टा लगाने वाले) के गणित के मुताबिक, कांग्रेस 100 से कम सीटों पर सिमट सकती है।
देश के टॉप बुकमेकर्स (बुकीज) ने कल की देर शाम अपने दांव का खुलासा किया। उनके मुताबिक, बुरी से बुरी हालत में भी बीजेपी को 200 सीटें तो मिलेंगी ही और इस पर सट्टेबाजों ने 22 पैसे का दांव लगाया है। हालांकि 225 सीटों के टारगेट के लिए प्राइस 1.80 रुपए लगाई जा रही है। कुछ ऑपरेटर्स का मानना है कि बीजेपी 230-235 सीटें जीत सकती है, लेकिन इस रेंज पर कोई भी दांव नहीं लगा रहा है।
सट्टा कई संभावनाओं पर लगाया जाता है। इसमें आप यह दांव लगा सकते हैं कि बीजेपी 200 सीटें जीतेगी और अगर आपकी बात सही निकली, तो आपकी ओर से लगाए गए हर रुपए के लिए आपको 22 पैसे ज्यादा मिलेंगे। मसलन, अगर आपने एक लाख रुपए लगाए हों, तो आपको एक लाख 22 हजार रुपए मिलेंगे। माना जाता है कि अगर किसी बात पर लग रहे दांव में प्राइस कम हो, तो उस बात के सच होने की संभावना मजबूत होती है।
जिन ऑपरेटर्स से संवाददाता ने बात की, उन्होंने कहा कि 16 मई को मतदान पूरा होने तक उनका टर्नओवर 60,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकता है। बुकीज कांग्रेस के 85 सीटें जीतने की संभावना पर 1.60 रुपए देने को तैयार हैं। उनका मानना है कि कांग्रेस के लिए 75 सीटों से आगे बढऩा मुश्किल होगा और समूचा यूपीए 100-150 सीटों तक सिमट जाएगा। मोदी के पीएम बनने पर सट्टा लगाने वालों को हर रुपए के बदले 42 पैसे, जबकि राहुल गांधी के पीएम बनने पर दांव लगाने वालों को 6.50 रुपए मिलेंगे। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के पीएम बनने पर सट‌्टेबाजों को हर रुपये पर 11 रुपए मिलेंगे। ममता बनर्जी के पीएम बनने पर 16 रुपए का भाव चल रहा है। आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के पीएम बनने की संभावना पर भाव 500 रुपए का है।

Previous articleचुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग की पैनी नजर
Next articleकुंड में कूद युवती ने दी जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here