palace_1451682821

उदयपुर. शहर के सज्जनगढ़ अभयारण्य के मध्य स्थित सज्जनगढ़ पैलेस में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एलईडी लाइटों की जगमगाहट की जाएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने 30 लाख रुपए राशि वन विभाग को स्वीकृत की है। लाइटिंग का कार्य वन विभाग की ओर से यूआईटी के माध्यम से करवाया जा रहा है। कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। सज्जनगढ़ अभयारण्य के टॉप पर स्थित मानसून पैलेस देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना-जाना होता है और वहां से वन विभाग को सालाना लाखों रुपए की आय होती है। मानसून पैलेस के पास ही सनसेट पॉइंट पर भी शाम को पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इस मानसून पैलेस का आमेर विकास प्राधिकरण ने विकास भी कराया था लेकिन अभी स्थितियां खराब हैं। प्रशासन अभी इसे बाहर से रोशन करने जा रहा है।

Previous articleउदयपुर में अब होगा अंतरराष्ट्रीय कहानी महोत्सव, देश-विदेश के कहानीकार लेंगे भाग
Next articleअवैध होटल रेडिसन ब्लू में हुई सरकार के वैध क़ानून “GST” लागू करने की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here