उदयपुर। उदयपुर जिले की सलुम्बर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है। भाजपा के अमृत मीना कांग्रेस के रघुवीर मीना तो कांग्रेस से बागी हुई रेशमा मीणा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। रेशमा मीणा ने अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर दिया था शनिवार को भाजपा के अम्रतलाल मीना और कांग्रेस के रघुवीर मीना ने नामांकन पर्चा भरा। नामांकन के दौरान भीड़ को देखते हुए शक्ति परिक्षण की बात की जाए तो उसमे रघुवीर मीणा के नंबर बढ़ते हुए दिखाई देते है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने दावा किया की सलुम्बर प्रत्याशियों ने हज़ारों की भीड़ के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है।
शनिवार को दोपहर बाद कांग्रेस के प्रत्याषी रघुवीर सिंह मीणा ने हजारों समर्थकों के साथ अपना नामांकन भरा वैसे भीड़ देखकर तो लग रहा था कि रेष्मा मीणा और अमृतलाल मीणा से ज्यादा संख्या रघुवीर मीणा के रैली में थे। नामांकन के बाद आयोजित सभा में श्री मीणा ने समर्थकों और प्रत्यक्षदर्षियों को कहा कि इस बार पंजे के निशान को चुन कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है। 5 सालों से जो राज चल रहा है उससे तोल – मोल करने की आवश्कता है और जनता ने पिछला कॉग्रेस का राज भी देखा है। हमारा मतदाता भोला है जिसको हमको बताना होगा कि, राज्य एवं केंद्र की सरकार ने लोगों को ठगा है और अबकी बार ठगी सरकार को जमीन से उखाड़ फैकना है। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मीणा ने कहा कि मैं भाजपा की तरह झूठे वादे नही करता हूं। अगर सलूम्बर जिले की कही बात होती है तो में पूरे जोर शोर से इए मुद्दे को उठाऊँगा और सलूम्बर क्षेत्र को हर ऊँचाई पर पंहुचाने का कार्य करूंगा। इस मौके पर नगर मण्डल अध्य्क्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह धारोद, पूर्व विधायक बसन्ती देवी मीणा, हीरालाल तोरवत सहित कार्यकर्ताओ ने संबोधित किया।

भाजपा के अमृत मीणा ने भी भरा नामांकन :

जिले की सलूम्बर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी अमृत लाल मीणा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ शनिवार को अभिजीत मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल को लेकर सुबह से ही नगर के चारभूजा ट्रस्ट भूमि के मैदान पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए और रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुँचे, जहां अमृतलाल मीणा ने अपना नामांकन दाखिल किया। बाद में अमृत लाल मीणा अपने 2000 समर्थकों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली के रूप में सभास्थल पंहुचे, जहां उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कार्यकर्ताआंे को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर भाजपा का जिताने का प्रयास करें, सलूम्बर विधानसभा के 46 वर्षों का इतिहास दोहराते हुए कहा कि सलूम्बर जीता तो प्रदेश जीता, इसीलिए जब सलूम्बर से अमृत मीणा विजय होंगे तभी राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं भाजपा प्रत्याषी अमृतलाल मीणा ने राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में किए गए कार्याें को गिनाया और कार्यकर्ताओं से कहा कि आपसी मन मुटाव भुलाकर भाजपा को जीताने का प्रयास करें।

Previous articleमावली , सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र में बागियों ने भरा पर्चा – दिग्गजों के लिए बढ़ी परेशानी .
Next articleबागियों की बगावत पड़ेगी भारी – राजस्थान में 90 और मध्यप्रदेश में 105 की बगावत – भाजपा-कांग्रेस के सामने अपने ही बने बागी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here