Samsung Galaxy Fold की 26 अप्रैल से स्टोर में बिक्री शुरू होगी, कंपनी ने प्री-बुकिंग के बारे में नहीं बताया
– 16+12+12 मेगापिक्सल के 3 रियर कैमरे, 10+8 मेगापिक्सल के 2 और 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
– 12GB रैम और 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज, 4380mAh कैपेसिटी की 2 बैट्री
एक साथ 3 ऐप को सपोर्ट करेगा, 4G LTE और 5G वेरिएंट में उपलब्ध होगा

Samsung ने बुधवार को अपना पहला फोल्डेबल और 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया। पिछले कई महीनों से इसकी चर्चा हो रही थी। 4.6 इंच का फोल्डेबल स्मार्टफोन खुलने के बाद 7.4 इंच की टैबलेट में बदल जाता है। इसकी कीमत 1.41 लाख रुपए (1,980 डॉलर) है।
गैलेक्सी फोल्ड 4 रंगों में मिलेगा
गैलेक्सी फोल्ड में 6 कैमरे- एक फ्रंट, 3 बैक और दो अंदर की तरफ हैं। 3 रियर कैमरों में एक 16 मेगा पिक्सल और दो 12-12 मेगा पिक्सल के हैं। अंदर के दो कैमरे 10 और 8 मेगापिक्सल के और फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है।
सैमसंग का फोल्डेबल फोन एंड्रॉयड 9.0 वर्जन पर चलेगा। यह दोनों वेरिएंट 4G LTE और 5G में उपलब्ध होगा। यह चार रंगों- ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और ब्लू में मिलेगा।

फोल्डेबल फोन में दो बैट्री दी गई हैं। इनकी कुल कैपेटिसी 4,380mAh है। फोन में 12GB रैम और 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसे एक्सपेंड करने का ऑप्शन नहीं है।

गैलेक्सी फोल्ड एक साथ 3 ऐप को सपोर्ट करता है। यूजर नेटफ्लिक्स पर मूवी देखते हुए गूगल का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। साथ ही टेक्स्ट मैसेज का जवाब भी दे सकेंगे।
सैमसंग पिछले कई साल से फोल्डेबल फोन पर काम कर रही थी। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में पहली बार इसकी स्क्रीन की झलक दिखाई थी। इसके बाद गूगल ने कहा था कि उसका एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर फोल्डिंग डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा।

गैलेक्सी एस10 के भी 3 मॉडल लॉन्च
सैमसंग ने गैलेक्सी एस10 सीरीज के तीन मॉडल गैलेक्सी एस10ई, एस10 प्लस और एस10 नाम से लॉन्च किए हैं। एस10 का 5जी वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है।

गैलेक्सी एस10ई में 5.8 इंच का डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर पर 16+12 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा और फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 3100mAh की बैटरी है। इसको 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके शुरुआती वैरिएंट की कीमत 750 डॉलर (करीब 53,200 रुपए) है।

गैलेक्सी एस10 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। इसमें रियर पर 16+12+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3400mAh की बैटरी दी गई है। इसे 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट में उतारा है और दोनों में ही 8 जीबी रैम मिलेगी। इसके शुरुआती वैरिएंट की कीमत 900 डॉलर (63,900 रुपए) है।

गैलेक्सी एस10 प्लस प्रीमियम मॉडल है जिसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। इसमें भी रियर पर 16+12+12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 10+8 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा है। इसे 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम, 1 टीबी स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट भी उतारा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1000 डॉलर (करीब 71,000 रुपए) है। इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है। इन तीनों ही मॉडल के स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Previous articleक्या शहर में जंगल राज चल रहा है – बैखोफ हमलावरों ने बेकसूर युवक को पीट पीट कर किया अधमरा।
Next articleगुलाबचंद कटारिया को हार्ट अटैक से मारने का दावा करने वाले को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से भगाया – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में लगे नारे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here