Udaipur Post. राज्य निर्वाचन आयाेग ने उदयपुर जिले मेें पंचायत चुनाव काे लेकर हाेेने वाले मतदान के लिए नया कार्यक्रम घाेषित किया। हाल ही मेें खेरवाड़ा-ऋषभदेव क्षेत्र में उपद्रव हाेने से जिला निर्वाचन अधिकारी के सुझाव पर आयाेग ने पहले चरण का मतदान स्थगित कर दिया था।  जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि झल्लारा और कुराबड़ क्षेत्र की पंचायताें में पंच-सरपंच के लिए 3 अक्टूबर काे मतदान हाेगा। उपसरपंच के चुनाव 4 अक्टूबर काे हाेंगे। सायरा-गाेगुंदा क्षेत्र की पंचायताें में पंच-सरपंच के लिए 6 अक्टूबर काे मतदान हाेगा। उप सरपंच का चुनाव अगले दिन हाेगा। जयसमंद, सेमारी और सराड़ा क्षेत्र में पंच-सरपंच के लिए 10 अक्टूबर काे चुनाव हाेंगे। उप सरपंच के 11 काे चुनाव हाेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि नए चुनाव कार्यक्रम अनुसार कार्मिकाें काे मतदान की व्यवस्था के निर्देश दे दिए हैं। फतहनगर-सनवाड़, सलूंबर और भींडर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूचियों में संशोधन की प्रक्रिया भी जारी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को हो चुका है, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव के लिए नामांकन पत्र लिए जाने तक इन नगरपालिकाओं की मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटाने एवं संशोधन करवाने की प्रक्रिया जारी है।

Watch full Video On YouTube – https://youtu.be/oIwuGflySzQ

Previous articleKBC की Hot Seat पर कल Amitabh Bacchan के सवालों का जवाब देंगे Udaipur के राजीव और कृष्णावतार
Next article14 अभियुक्त गिरफ्तार, उपद्रवी फरार, बिछीवाड़ा थानाधिकारी की कार के टायर सहित लूट का सामान जब्त।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here