उदयपुर की पहली अन्तर्राश्ट्रीय ट्रांसपोर्टेषन सेमीनार का आगाज

Date:

sunriseउदयपुर ,सनराईज ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूषन के इन्जिनियरिंग कॉलेज में आज उदयपुर में पहली बार ट्रांसपोर्टेषन प्लानिंग पर अन्तर्राश्ट्रीय स्तर का सेमिनार का आयोजन होगा। इस सेमिनार में आई.आई.टी. बोम्बे ( I.I.T. Bombay ) के प्रो. डींगरा, ईरान से श्रीमान अली,] I.I.Sc. Bangloreसे प्रो. वर्मा षिरकत करेंगे। इस सेमिनार में उन्नत देषों में ट्रांसपोर्टेषन की समस्याएं और उनके समाधान प्रस्तावित किये जायेंगे। सेमिनार के बाद एक पैनल चर्चा रखी गयी है, जिसमें उदयपुर के विषेशज्ञ भी हिस्सा लेंगे। इस पैनल चर्चा में उदयपुर के रोड नेटवर्क, उसकी समस्याएं और उन समस्याओं के समाधान पर मंथन किया जायेगा।

सनराईज इन्जिनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल श्री गजंफ्फर अली ने बताया कि सनराईज कॉलेज के प्रो. तनवीर आलम विसिम सॉफ्टवेयर के जरिए बेहतर रोड नेटवर्क के प्रस्ताव को रखेंगे। विसिम सॉफ्टवेयर सनराईज कॉलेज ने जर्मनी की कम्पनी से खरीदा है। यह सॉफ्टवेयर यूरोप और गल्फ के काफी देषों में ट्रांसपोर्टेषन प्लानिंग के लिये उपयोग में लिया जाता है।

उदयपुर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर परिशद चेयरमेन रजनी डांगी, सीटी ए.डी.एम. बी.आर. भाटी, राजस्थान परिवहन अधिकारी (आर.टी.ओ.) जितेन्द्र सिंह, नगर योजनाकार (टाउन प्लानर) श्री सतीष श्रीमाली, पी.डब्ल्यू.डी. के चीफ इन्जिनीयर मनोज दवे और नगर परिशद के डी.टी.ओ. श्री राकेष वर्मा इस सेमिनार में अपनी बहुमूल्य राय प्रस्तुत करेंगे।

सनराईज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूषन्स के चेयरमेन हरीष राजानी ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देष्य उदयपुर की ट्रांसपोर्टेषन समस्याओं का विष्लेशण कर उसके समाधान को निकालना है। उदयपुर के सभी छात्र-छात्रा तथा अध्यापक जो इस सेमिनार में भाग लेना चाहते है सुबह 09ः00 बजे सनराईज कॉलेज उमरडा, उदयपुर में रजिस्ट्रेषन करवाकर भाग ले सकते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pinco Казино – Официальный сайт Пинко вход на зеркало.7145

Pinco Казино - Официальный сайт Пинко вход на зеркало ...

Pin Up Casino Onlayn Azrbaycan.1084 (2)

Pin Up Casino Onlayn Azərbaycan ...

Find gay hookups towards you now

Find gay hookups towards you nowFinding gay hookups in...

онлайн – Gama Casino Online – обзор.1604

Гама казино онлайн - Gama Casino Online - обзор ...