उदयपुर। उदयपुर शहर में हुई तेज़ बारिश के बाद नालों और सडकों पर खासा पानी भर गया। सेवाश्रम पुल के निचे भी तेज़ बहाव से बहते पानी में हादसा होते होते रह गया।
एक युवा तेज बारिश के बाद सेवाश्रम पुलिया के नीचे बहते तेज़ बहाव से एक्टिवा निकाल रहा था। पानी के तेज बहाव की वजह से बीच मे अटक गया। कुछ देर युवा ने एक्टिवा खींचने की कोशिश की लेकिन उनको लगा की अब कुछ नहीं हो सकता तो उसने एन वक़्त पर एक्टिवा छोड़ अपनी जान बचाई। एक्टिवा तेज बहाव की वजह से नाले में बह गया। इस विडियो को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कद कर लिया।
उदयपुर पोस्ट युवाओं और सभी शहर वासियों को ये निवेदन करता है की तेज बहाव के पानी से दूर कर ले। इंतज़ार कर ले इंतज़ार ज़िन्दगी से बढ़ कर नहीं है।

Previous articleउदयपुर में दो घंटे मुसलाधार बारिश – सागर बनी सड़कें
Next articleअधिकारी और मंत्री भी पीछे लिखा होना चाहिए ” नो रिश्वत प्लीज़ ” ” नो करप्शन प्लीज़”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here