शहीद अभिनव को आखरी सलाम

Date:

abhinav nagori 2
उदयपुर । गोवा में हुए विमान हादसे में जान गंवा चुके उदयपुर के लाड़ले लेफ्टिनेंट पायलट अभिनव नागौरी का शव आज नौसेना के विशेष एयरक्राफ्ट से उदयपुर लाया गया। डबोक एयर पोर्ट से पुरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ भुवाणा स्थित मकान में ले जाया गया । रविवार सुबह अशोक नगर स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शहीद अभिनव का शव तिरंगे में लिपटा दोपहर डेड बजे यहां डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहाँ पर सैनिकों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया उसके बाद सैन्य सम्मान के साथ भुवाणा स्थित उसके घर ले जाया गया। शहीद के स्वागत के लिए सैंकड़ों लोग भुवाणा स्थित उसके निवास पर पहुंचे। डबोक एयर पोर्ट पर भी शहीद के स्वागत में महापौर चन्दर सिंह कोठारी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित कई सेना और पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद थे। भुवाणा स्थित मकान में भी शोक में डूबे परिजनों को सभी ढाढस बंधाते रहे । शहीद के सम्मान में मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे ने भी संवेदना सन्देश भेजा ।
रविवार को सुबह शहीद की अंतिम यात्रा भुवाणा स्थित उसके घर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अशोक नगर स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार पुरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।

abhinav nagori 4

गर्व है की अभिनव हमारा बेटा है :
शहीद अभिनव के पिता धर्मचंद नागौरी और मां सुशीला नगौरी ने आज सुबह अपने निवास पर बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें गर्व है कि अभिनव उनका बेटा है। अभिनव के पिता आज सुबह ही गोवा से यहां लौटे हैं। अभिनव की मां और डाइट की प्राचार्य सुशीला ने सूर्यमल मिश्रण की रचना सुनाते हुए कहा कि उस क्षत्राणी के सात बेटे थे। उसने सातों को युद्ध में खेत दिया। मेरा तो एक ही बेटा था, जिसे मैंने सेना में भेज दिया। अभिनव के पिता ने कहा कि पिछले तीन दिन पहाड़ से गुजरे। हर पल इस उम्मीद मे गोवा तट पर बैठा था कि कहीं से कोई अच्छी खबर आ जाए, लेकिन अंततोगत्वा जिसका डर था, वहीं खबर आई। उन्होंने कहा कि अभिनव वहां पर सबको बहुत प्रिय था। नौ सेना के सीनियर ऑफिसर मिस्टर बेदी अभिनव का शव आने के बाद उनके पास आकर करीब आधे घंटे तक रोते रहें। अभिनव की मां सुशीला ने बताया कि हम उसकी शादी की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन भगवान को ये मंजूर नहीं था। अपने घर को देखते हुए सुशीला ने कहा कि इस घर को अभिनव ने अपने हिसाब से सजाया है। पूरा ट्रेडिशनल लुक दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी उसका कॉल आता था, तो वह बस यह कहता था कि माते क्या हाल है आपके। अब मुझे ऐसा कोई कॉल नहीं आने वाला है।

abhinav nagori 5

abhinav nagori 8

abhinav nagori

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

100 percent free spins plus the finest slot machines for the the devices

Crypto pages work with most, that have quicker handling...

Why MelBet’s gambling enterprise product is gaining appeal in Latin America

MelBet unveils how its online casino vertical is customized...

Azərbaycanda Ən Son Mərc Trendləri və Stratejiyaları

Azərbaycanda Ən Son Mərc Trendləri və Stratejiyaları Azərbaycanda Mərc Sənayesində...

Melbet India Evaluation for August 2025

Trying to find an area to wager that's mel-made...