9634_31

उदयपुर , यूपी में प्यार करना गुनाह है! इसका ख़ूनी रूप और कहीं नहीं बल्कि सूबे के युवा सीएम अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा में आज सरेआम देखने को मिला। इटावा जिले में आज 4 बजे एसएसपी आवास के ठीक पीछे वाली सड़क पर मजिस्ट्रेट के कोर्ट से कोर्ट मैरिज की अर्जी देकर लौट रहे एक हिन्दू-मुस्लिम जोड़े में से युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

9643_1 मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हिन्दू लड़की से कोर्ट मैरिज की अर्जी देने वाले मुस्लिम युवक की गोली मारकर ह्त्या कर दी और जाते जाते लड़की से पूछा “लो हो गयी ना शादी”। इटावा पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस पूरे मामले को ऑनर किलिंग के रूप में देख रही है।

सूत्रों के अनुसार इटावा के साबितगंज निवासी अदनान और लखनऊ की रहने वाली दीक्षा (बदला हुआ नाम) एक दुसरे से प्यार करते थे और पिछले छ महीनों से पति-पत्नी के रूप में साथ ही रह रहे थे। तीन महीने पहले भी उन्होंने इटावा मे मजिस्ट्रेट कोर्ट में कोर्ट मैरिज की अर्जी दी थी पर लगातार मिल रही धमकियों के कारण दोनों नियत तारीख पर कोर्ट के सामने हाज़िर नहीं हो पाए थे। आज फिर से दोनों सिटी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पहुंचे और वहां पर कोर्ट मैरिज के लिए एक नयी अर्जी दाखिल की जिसके बाद दीक्षा-अदनान वापस लौट रहे थे की तभी एसएसपी आवास के पीछे की सड़क पर दो नकापोश एक मोटर साइकिल पर उनके पास आकर रूके और अदनान पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। अदनान वही गिर पड़ा और मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि वहां से गायब होने से पहले एक दुस्साहसी नकाबपोश ने9651_21 दीक्षा से पूछा “लो हो गयी ना शादी”।

अदनान के दोस्तों के अनुसार दीक्षा लखनऊ की रहने वाली है और उसके पिता एक आयकर अधिकारी हैं। जबसे दीक्षा और अदनान साथ में पति-पत्नी की तरह इटावा में रह रहे थे तबसे दोनों को लगातार फ़ोन पर धमकियां मिल रही थी। इटावा के एसएसपी राजेश मोदक ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है और कहा की लड़की द्वारा पुलिस को एक तहरीर दी गयी है, जिस पर कार्यवाही हो रही है। इटावा पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस पूरे मामले को ऑनर किलिंग के रूप में देख रही है।

Previous articleअखिल भारतीय वेट एवं पावर लिफ्टिंग में कुरुक्षेत्र तथा पंजाबी अव्‍वल
Next articleपूर्व पार्षद के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here