मिडिया कुत्ता और एसपी खलनायक

Date:

_DSC1668उदयपुर। शनिवार को कलेक्ट्री में बैड फिल्म कि शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक से होने वाली बदतमीजी के बाद ट्वीटर पर बाप बेटी पूजा भट्ट और महेश भट्ट अपना राग अलग ही आलाप रहे थे । जहाँ पूजा ने पिछले २ दिन में किये गए सारे ट्वीट में पुलिस अधीक्षक को एक खलनायक बताया और मीडिया को भी साथ में पुलिस का पक्ष लेने वाला बताया तो उनके इस ट्वीट पर पिता महेश भट्ट बेटी से दो कदम आगे निकल कर मिडिया को पालतू कुत्ता और निगरानी रखने वाला कुत्ता तक कह दिया।जब कि पूजा भट्ट रविवार के को दिन भर कलेक्ट्री में मिडिया की चापलूसी करती रही और सभी मिडिया वालों को बुला बुला कर उनके साथ फोटो खिचवाती रही और आज उसी मिडिया को बाप कुत्ता कि परिभाषा ने नवाज़ रहा है। महेश भट्ट ने अपने ट्वीट में कहा कि जब मिडिया सत्ता का पालतू कुत्ता बन जाता है तो अपनी जवाब देहि भूल जाता है। एस उन्होंने स्थानीय मिडिया के लिए कहा क्यों कि स्थानीय मिडिया और अखबारों में वही चाप जो हकीकत था
इधर शहर में तो हर किसी की जुबान पर यह बात थी ही लेकिन शोशल मिडिया में भी यह मुद्दा छाया रहा जहाँ फेस बुक पर सब ने इस घटना को अपने अपने हिसाब ने कमेन्ट कर निंदा कि तो ट्वीटर पर भी लोगों ने इस पर खूब ट्वीट किये । ज्यादातर लोगों ने पुलिस अधीक्षक के साथ होने वाली बदतमीज़ी कि निंदा कि और कलेक्टर द्वारा कीगई टिप्पणी कि भी निन्दा कि है ।

इधर मुस्लिम महासभा ने जिला रसद अधिकारी के खिलाफ कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया मुस्लिम महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष के आर सिद्दीकी ने कहा कि जिस फिल्म यूनिट ने शहर के कप्तान एस पि साहब का अपमान किया उसी फिल्म में यहाँ के जिला रसद अधकारी एम् एल चौहान भाग ले रहे है और एक जज कि भूमिका निभा रहे है । यही नहीं फिल्म कि निर्माता पूजा भट्ट के पीछे पीछे चापलूसी करते नज़र आरहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Fast payout crypto casinos.386

Fast payout crypto casinos ...

1win зеркало сайта букмекерской конторы 1вин.382 (3)

1win — зеркало сайта букмекерской конторы 1вин ...

Dragon Money Драгон Мани 2025 обзор.2143

Онлайн казино Dragon Money (Драгон Мани) 2025 - обзор ...

Bepul sinov

Darajalar tufayli oldinga siljish orqali siz 31 100 000...