images (1)राजसमन्द, में नशीले पदार्थो की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को राजसमंद-भीलवाडा क्षेत्र में स्मैक के मुख्य सप्लायर्स सहित दो को गिरफ्तार कर बडी सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर जिला विशेष शाखा एवं कांकरोली थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबीर की सूचना पर विशेष शाखा एवं दल में शामिल पुलिसकर्मी गौमाता चौराहा से भीलवाडा की ओर से आ रही एक रोडवेज बस का लगातार पीछे रहे। बताया गया कि रोडवेज बस मुखर्जी चौराहा पर रूकी इसी दौरान उसमें से उतरे यात्री पोटला निवासी गनी मोहम्मद पुत्र जमाल मोहम्मद की तलाशी ली। दौराने तलाशी गनी मोहम्मद के जूतों के तलवों से नशीले पदार्थ की करीब ४५ पुडिया बरामद हुई। इन पुडियों में करीब छह से सात ग्राम स्मैक भरी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि गनी मोहम्मद के पास पुडिया में दो पुडिया बम्पर पाउच के मानिंद थी जो कि राजनगर में सप्लाई करने वाले डीलर को सौंपी जानी थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गनी मोहम्मद राजसमंद-भीलवाडा जिले का मुख्य सप्लायर है। गनी मोहम्मद मध्यप्रदेश व प्रतापगढ जिले से स्मैक लाकर राजसमंद, आमेट, देवगढ, नाथद्वारा, सप्लाई करता है। बताया गया कि गनी मोहम्मद के खिलाफ भीलवाडा जिले में कई मामले में दर्ज है। गनी मोहम्मद से प्राप्त पुडियां में मौजूद नशीले पदार्थ का बाजारी मूल्य डेढ से पौने दो लाख रुपए आंका गया है। इधर गनी मोहम्मद की सूचना पर सप्लाई लेने आए राजनगर क्षेत्र के सप्लायर्स जफर उर्फ बादशाह पिता अकबर मोहम्मद निवासी राजनगर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Previous articleविश्व की सबसे छोटी स्वर्ण रबड स्टेम्प
Next article’प्रयाग-2013’ में नुक्कड़ और ट्रेजर हंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here