9621_2उदयपुर शिक्षा भवन चोराहे के पास चेतक कब्रिस्तान में इन दिनों एक १० फिट लम्बा सांप लोगों के कोतुहल का विषय बना हुआ है । अपने भोजन की तलाश में पिछले पांच दिनों से रोज वह पेड़ पर चड़ता है और आने जाने वालों की भीड़ उसको देखने रुक जाती है । सांप भी लोगों की भीड़ देख उनका भरपूर मनोरंजन करता है ।

9625_39666_10कब्रिस्तान की दीवार से लगे पेड़ पर रोज दिन में एक १० फिट लम्बा सांप अपने बिल से निकल कर पेड़ पर बने घोसलों में पक्षियों के अण्डों को अपना भोजन बनाने के लिए पेड़ पर चड़ता है । और जेसे ही सांप पेड़ पर चड़ता है आने जाने लोग इतने बड़े सांप को देखने के लिए रुक जाते है यहाँ तक की अपने वाहन तक रास्ते में रोक देते है और कब्रस्तान के बहार भीड़ लग जाती है भीड़ देख सांप भी अपनी मस्ती में आजाता है और और लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए पेड़ की टहनियों पर कलाबाजियां खाता लिपट कर कभी फुफकार के कभी गिलहरी और पक्षियों को डरा कर उनका मनोरंजन करता है कही लटक कर डरता है । पेड़ पर रहने वाले पक्षी और गिलहरियाँ भी सांप से मुकाबले के लिए तैयार रहती है और उनकी पूरी कोशिश होती है की सांप जेसे तेसे पेड़ से चला जाए और ये सब देखने के लिए पिछले पांच दिन से अच्छी खासी भीड़ जुट जाती है यहाँ तक की विदेशी पर्यटक भी इसको देखने के लिए रुक जाते है । और हर कोई अपने कमरे में मोबाईल में सांप के इस करतब को कैद करता हुआ दीखता है । आस पास के लोगों का कहना है की यहाँ कई लम्बे समय से सांप का जोड़ा रहता है जो अक्सर दिन में पेड़ पर भोजन की तलाश में आता है ।

Previous articleVEDANTA KHUSHI – Atleast I Could Save One Child From Begging
Next articleकलेक्ट्री के बाबु भी हड़ताल पर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here