एक अप्रेल से कुछ घटेगा तो कुछ बढ़ेगा

Date:

aprilfool

उदयपुर। नया वित्तीय वर्ष नए समय, नयी सुविधाओं, और नए नियमों के साथ शुरू होगा । रेलवे में जहां एक अप्रेल से नए नियम लागू होंगे व् नियमों का विस्तार होगा, वहीं प्लेटफार्म टिकिट के लिए ज्यादा दाम भी चुकाने होंगे। स्कूलों में और अस्पतालों में नई समय सारणी के अनुसार काम होगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलाने वाला गेंहूं और केरोसिन नए राशन कार्ड पर ही मिलेगा। घरेलु गैस सिलेंडर पर अगर डीबीटीएल नहीं करवाई तो सब्सिडी नहीं मिलेगी ।
दस रुपये का होगा प्लेटफार्म टिकिट :
एक अप्रेल से रेलवे प्लेटफार्म का टिकिट पांच रुपये प्रति टिकिट के बजाय दस रुपये का हो जायेगा। नए टिकिट जब तक छप कर आयेगें तब तक पुराने टिकिट पर स्टेम्प लगाकर संशोधित टिकिट बेचे जायेगें।
एक लोगइन पर एक ही टिकिट :
रेलवे के नए निर्देशों के अनुसार अब यूजर्स सुबह आठ बजे से दोपहर १२ बजे के दौरान, ऑनलाइन टिकिट बनाते समय वेब साइट पर एक बार लोगिन कर एक ही टिकिट बना सकेगें। इसके बाद सिस्टम यूजर्स को लॉगआउट कर देगा। अतिरिक्त टिकिट बनाने के लिए यूजर्स को वेबसाइट पर दोबारा लोगिन करना पडेगा।
अग्रिम आरक्षण १२० दिन पहले :
आरक्षित ट्रेन टिकटों की बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधी ६० दिन से बढ़ा कर १२० दिन हो जायेगी। इसमे यात्रा की तिथि शामिल नहीं है। विदेशी पर्यटकों के लिए ३६० दिनों की समय सीमा में कोई परिवर्तन नहीं होगा ।
डीबीटीएल नहीं तो सुनसीडी नहीं :
घरेलु गैस सिलेंडर एक अप्रेल से सब्सिडी सहित एक ही मूल्य पर उपलब्ध होगा। वर्त्तमान में इसकी कीमत ६१२ रुपये है । जिसमे एक अप्रेल से मामूली बदलाव हो सकता है। सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिड़ी सीधे उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में जायेगी। उपभोक्ता ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांफफर स्कीम (डीबीटीएल) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो उनको सब्सिडी नहीं मिलेगी।
स्कूलों का समय बदलेगा :
एक अप्रेल से स्कूलों का समय बदल जाएगा । एक पारी में चलने वाले स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक हो जायेगे। दो पारी में चलने वाले स्कूल सुबह ७ बजे से शाम छह बजे तक संचालित होंगे।
अस्पतालों का समय बदलेगा :
एक अप्रेल से आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत चलने वाले अस्पतालों ऑउटडोर का समय सुबह आठ बजे से २ बजे तक हो जाएगा। जो तीस सितम्बर तक रहेगा। शहर की डिस्पेंसरियों और सेटेलाइट अस्पताल के ऑउटडोर का समय भी सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक रहेगा ।
नए राशन कार्ड से मिलेगा गेंहू तेल :
एक अप्रेल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाला गेहूं केरोसिन नए राशन कार्ड पर ही मिलेगा। जिसके पास नए राशन कार्ड नहीं है उनके लिए वैकल्पिक इंतज़ाम किये जायेगें। नए राशन कार्ड में घर में घरेलु गैस सिलेंडर रखने वालों को केरोसिन नहीं दिया जाएगा।
ट्रेनों में महिला कोच :
लम्बी दूरी की मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के शयनान श्रेणी कोच में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों व् गर्भवती महिलाओं के लिए छह बर्थ के आरक्षण कोटा की सुविधा मिलेगी। स्लीपर, थर्ड ऐसी सेकेण्ड ऐसी में यदि महिला वरिष्ठ नागरी, गर्भ वटी महिला सफर कर रहे है तो उन्हें निचली बर्थ का कोटा भी उपलब्ध हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Hindistan'ın Parimatch Yazılımını iOS ve Android için 2025'te indirin

Üyeler, bu sayfada Parimatch mobil web sayfalarıyla ilgili ihtiyaç...

Parimatch Bahis ve Casino web sitesi 31.100 Hoş Geldiniz Ekstra Kayıt Olun

Web sitesine bakın ve ekranınızın en yeni bölümünde bahis...

Beyond Chance Could a Plinko game Strategy Maximize Your Winnings

Beyond Chance: Could a Plinko game Strategy Maximize Your...