नकल के ६ मामले दर्ज
उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा रविवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गई। विवि के आब्जवर्स ने ६ स्थानों पर नकल के मामले बनाए।

u28aprph-2
परीक्षा के समन्वयक प्रो. के वेनुगोपालन ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस परीक्षा के लिए ७०० केन्द्र बनाए गए थे। इसमें करीब ढाई लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। व्यवस्थित तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न इस परीक्षा के लिए हर केन्द्र पर विवि के आब्जवर्स की तैनाती की गई साथ ही नोडल अधिकारी तथा उडन दस्तों का भी गठन किया गया जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षार्थियों की जांच की।
उदयपुर शहर में कुल २२ केन्द्र बनाए गए थे जिसमें ९५८१ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हर केन्द्र की वीडियोग्राफी करवाई गई ताकि परीक्षा के दौरान पूरी तरह पारदर्शिता रहे। विवि के कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी भी लगातार नजर रखे हुए थे तािा उनहोंने स्वयं भी कई केन्द्रों की जांच की तथा व्यवस्थाएं देखी। बाडमेर, जालोर तथा धौलपुर में कुल ६ मामले नकल के बनाए गए। यह भी संयोग है कि किसी प्रतियोगी परीक्षा में पहली बार नकल के मामले पकडे गए।

Previous articleकैदी ने किया आत्म हत्या का प्रयास
Next articleआयड नदी की गंदगी को देख दंग रह गए विशेषज्ञ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here