stayyoung635120-01-2014-03-54-99WStay young for a long time

अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहे, तो वैज्ञानिकों की यह नई खोज आपके लिए मददगार हो सकती है। टायरॉन नामक एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को अल्ट्रावॉयलेट किरणों के नुकसान से बचाता है और लंबे समय तक जवां दिखने मेंमददगार है। एक नए शोध में वैज्ञानिकों ने एक ऎसे तत्व की खोज करने का दावा किया है, जो आपकी त्वचा को लंबे समय तक जवां रखने मेंसहायक हो सकता है।

ताउम्र जवां दिखने की चाहत तो हर किसी की होती है और इसके लिए लोग तरह-तरह के जतन भी करते हैं। भले ही ताउम्र जवां दिखना संभव न हो। लेकिन हाल में वैज्ञानिकों ने त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने का एक फार्मूला खोज निकालने का दावा किया है। न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने टायरॉन नामक एंटीऑक्सीडेंट की खोज की है, जो त्वचा को अल्ट्रावॉयलेट किरणों के नुकसान से बचाता है और लंबे समय तक जवां दिखने में मददगार है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यूवी रेडिएशन से त्वचा की कोशिकाएं नष्ट होती हैं।

इस तत्व से कोशिकाओं को न सिर्फ नष्ट होने से रोका जा सकता है, बल्कि यह त्वचा में कोलाजन को बचाता है, जो त्वचा को लचीला बनाता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि सब्जियों और कॉस्मेटिक में इसकी मौजूदगी से अल्ट्रावॉयलेट किरणों से100 प्रतिशत बचाव संभव है। यह शोध द फैसब जर्नल में प्रकाशित किया गया

Previous articleजब बाप ने ठोंका बेटे पर एक करोड़ का मुकदमा
Next articleमहाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर सोनी चेनल पर प्रसारित धारावाहिक की रोक लगाने की मॉंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here