story festउदयपुर. तीन दिवसीय 26 वें अन्तरराष्ट्रीय कहानी महोत्सव का आयोजन 24 से 26 फरवरी तक किया जाएगा।  मां माई एंकर फाउण्डेशन की संस्थापक सुष्मिता शेखर ने बताया कि इस फेस्टिवल में देश और विदेश के कहानीकार भाग लेंगे।

इस महोत्सव में जहां कहानियां एक ओर हास्य, यथार्थ जीवन, कल्पना, भावुकता की गहराइय लिए होंगी, वहीं दूसरी ओर कहानियों की प्रस्तुतियंा श्रोताओं को घंटों तक अपने स्थान पर बांधे रखने के लिए विवश कर देगी। इस महोत्सव में  वरूण नारायण, डॉक्टर बिन्दे, पाठक और सलिल मुखिया अपनी कहानियों से मंत्र मुग्ध कर देंगे। लुप्त हो रही कठपुतलियों की कला के साथ नए आयाम को भी प्रस्तुत किया जाएगा।

सुष्मिता शेखर ने कहा कि तीन दिनों तक आयोतिज होन वाले इस कहानी महोत्सव में कहानियों के साथ ही संगीत के आयोजन भी होंगे। साथ ही यह महोत्सव प्रतिवर्ष लेकसिटी में ही आयोजित किए जाने का विचार है। जिससें यहां की संस्कृति और सभ्यता को कहानियों के माध्यम से बढ़ावा मिल सके।

Previous articleस्व घोषित संस्कृति रक्षक डंडे लिये सड़कों पर घूमते रहे – मोहब्बत करने वाले मॉल और रेस्टोरेंट में इजहारे मोहब्बत कर इन्हें चिड़ाते रहे।
Next articleसज्जनगढ़ चमकेगा LED लाइटों से – मंजूर हुए 30 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here