वकीलों की हडताल, नहीं हो पा रही पैरवी

Date:

IMG-20130312-WA0005कोर्ट परिसर में सन्नाटा

वकीलों ने किया सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन

उदयपुर, । उदयपुर में गत छह दिनों से जारी वकीलों की हडताल के कारण जनता को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। अधिवक्ताओ की हडताल के चलते कई छोटी धाराओं में जेल भेजे गए लोगों की पैरवी नहीं होने से उनकी जमानत नहीं हो पा रही है जिससे उनके परिजन काफी परेशान है। इधर, वकीलों ने अपनी हडताल जारी रखते हुए मंगलवार को कोर्ट परिसर में सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन किया। बुधवार को अधिवक्त शहर में मौन जुलूस निकालेंगे।

IMG-20130312-WA0004गत दिनों जयपुर विधानसभा के बाहर पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में जारी हडताल के तहत मंगलवार को भी शहर के बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने हडताल रखी एवं कार्य का बहिष्कार किया। पिछले छह दिनों से जारी इस हडताल का खामियाजा छोटी धाराओं में जमानत पर रिहा होने वाले लोगों को भुगतना पड रहा है। शहर के ऐसे कई छोटी धाराओं जैसे आम्र्स एक्ट, शांति भंग एवं मारपीट के मामलों में कई लोग जो कि अपनी जमानत करवाना चाह रहे है परन्तु अधिवक्ताओ द्वारा हडताल के चलते पैरवी नहीं की जा रही है।

छोटी धाराओं में जेल गए लोगों की जमानत करवाने के लिए उनके परिजन इधर-उधर भटक रहे है परन्तु कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में एक युवक बार एसोसिएशन के सदस्यों से मिला एवं इस संबंध में जानकारी देकर उन्हें उचित समाधान निकालने की गुहार भी की। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने इस संबंध में उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

जयपुर में अधिवक्ताओ पर पुलिस लाठीचार्ज और १४ सूत्रीय मांगों को लेकर वकीलों की अनिश्चितकालीन हडताल जारी है। हडताल के तहत कोर्ट परिसर में ही सुंदरकांड का पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया जिसमें बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने भाग लिया व सरकार का विरोध करते हुए सरकार को सदबुद्घि के लिये प्रार्थना की। वकीलों द्वारा न्यायिक कार्यों के बहिष्कार एवं स्टेनो स्टाम्प वेण्डर भी इस हडताल में शामिल होने के कारण के कारण कोर्ट परिसर में सन्नाटा छाया रहा।

इधर वरिष्ठ अधिवक्त राजेन्द्र सिंह हिरण को हडताल के दौरान डूंगरपुर जाकर पैरवी करने पर बार एसोसिशन द्वारा दिया गया नोटिस का मामला भी काफी चर्चा में रहा।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि वरिष्ठ वकील राजेन्द्र सिंह हिरण पूरे राज्य में वकीलों की हडताल होते हुए भी डूंगरपुर पैरवी करने गये तथा वहां से सूचना आई तभी हमारी अनुशासन कमेटी ने नोटिस देकर कार्यवाही की। इधर वरिष्ठ अधिवक्त राजेन्द्र सिंह हिरण ने बताया कि यह सारी कार्यवाही राजनैतिक द्वेषता के चलते की जा रही है। मैं डूंगरपुर में पैरवी के लिये गया इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है। मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

 

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

VPN-Untersuchung 2025: Top-VPN-Anbieter inoffizieller mitarbeiter Kollationieren

ContentApple iPhone 16 unter einsatz von MacBook Air M4...

The Island Online -Casino sticpay Runde-Verweis

ContentEr ist ihr Possenreißer ferner Schlagzeuger ein Beatles: Ringo...

Jetz Champagne and Fruits durch Ct Interactive verbunden spielen ferner Gewinne hinunterschlucken

ContentVermag meinereiner den Spielautomaten Champagne and Fruits gebührenfrei probieren?Yukon...

The ultimate Guide to the cash Teach Slots Show

BlogsControl your MoneyFinest On line Position Games to play...