उदयपुर, विवाह समारोह में शरीक होने आये वरिष्ट भाजपा नेता रामदास अग्रवाल ने केन्द्र सरकार को जिद्दी और भयग्रस्त बताते हुए एफडीआई का विरोध किया साथ ही राजस्थान सरकार के बारे में कहा कि अब वह अपने आखिरी दौर में है।

वरिष्ठ भाजपा नेता रामदास अग्रवाल ने अगले राजस्थान का चुनाव किसके नेतृत्व में होगा तथा भाजपा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखती है या नहीं ऐसे सवालों पर गोल मोल से जवाब देकर चुप्पी साधी रहे कि जब समय आयेगा तो पार्टी निर्णय कर लेंगी।

गुजरात चुनाव में अग्रवाल ने नरेन्द्र मोदी की जीत निश्चय होना बताया साथ ही कहा कि गुजरात चुनाव के बाद देश की राजनीति में अकल्पनीय परिवर्तन आयेगा एक जल जला आयेगा जो और इस परिवर्तन की देशको आवश्यकता भी है।अग्रवान ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में कुछ नहीं कहा और पार्टी पर छोड दिया।

राजस्थान सरकार की खामिया बताते हुए कहा कि अब राजस्थान सरकार के दिन पूरे हो गये है उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अपने चार साल की नामाकी की जन कल्याणकारी योजना से भूलाना चाहती है जबकि हकीकत यह है कि राजस्थान सरकार एक बोझ बन गई है। संसदीय सत्र के बारे में कहा कि केन्द्र सरकार की जिद्दी और भयग्रस्त प्रवृति के कारण संसद ढंग से नहीं चल पा रही है जिद इस बात की के उसे एफडीआई हर हाल में यहां लानी है औरभय इस बात का कि इसका हश्र क्या होगा।

अग्रवाल ने कहा कि एनडीए एफडीआई का पूरी तरह विरोध करती है और यहां नही युपीए के कई घटक दल एफडीआई का विरोध कर रहे है। क्योंकि एफडीआई देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड देगी, बेरोजगारी बढायेगी । रामदास अग्रवाल डूंगरपुर में के.के. गुप्ता के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत करने आये थे।

 

Previous articleहथियारों से हमला कर महिला की हत्या
Next articleरिश्वत लेते नवनियुक्त शिक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here