उदयपुर, । डबोक थाना पुलिस ने होम्यौपेथिक कॉलेज छात्रों के खिलाफ प्राचार्य के कमरे में घुस तोडफ़ोड करने का प्रकरण दर्ज किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार अपरान्ह डबोक स्थित होम्योपेथिक कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों इदरीस नूरी, शैलेन्द्र त्रिवेदी, प्रकाश रावल, सुनिल कुमार, पटेल किंजल, पटेल केथुल, सज्जाद, अर्जुन चौधरी व साथियों ने छात्रों की ७५ प्रतिशत अनिवार्य उपस्थिति में रियायत नहीं देने पर प्राचार्य सेक्टर १४ निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र अविनाश सूद के कक्ष में घुसकर तोडफ़ोड कर उपस्थिति रजिस्टर चुरा ले गये। इस पर प्राचार्य ने छात्रों के खिलाफ डबोक थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया है। पूछताछ में पता चला कि कॉलेज छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भरे जा रहे है। आरोपी छात्रों की उपस्थिति ७५ प्रतिशत से कम होने पर परीक्षा से वंचित होने पर दो बार कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन देकर छूट की मांग की थी। कोई कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोशित छात्रों ने तोडफ़ोड की।

Previous articleआमिर से किया वादा अशोक गहलोत ने
Next articleवेतन ८० हजार, रिश्वत मांगी २५० रूपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here