उदयपुर | संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर माला सुखवाल के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक हुआ |सुखवाल ने अपने उदबोधन में जीवन में खेलों के महत्व की प्रासंगिकता पर कहा कि पढ़ोगे ,लिखोगे तो बनोगे नबाब ,खेलोगे ,कूदोगे तो बनोगे लाजबाब | इस अवसर पर मार्च पास्ट ,एअरोबिक्स ,पिरेमिड निर्माण ,डम्बल पीटी आदि के मोहक प्रदर्शन के साथ विभिन्न एथेलेटिक इवेंट्स के फाइनल्स का आयोजन हुआ तथा सीनियर वर्ग की विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया |अथिति स्वागत प्राचार्या प्रीती माथुर ने किया | फादर जैकब मैथ्यू ने विजेता खिलाड़िओं को बधाई दी |खेल दिवस के आयोजन में शारीरिक शिक्षक क्रमश: सुभाष पटेल ,अभिषेक एन्थोनी ,सुरेश भट्ट एवं पुष्पा शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Previous articleMS. NAIRUTI SANGHAVI CONFERRED WITH GRANT THORNTON SABERA 2019 AWARDS
Next article‘Embrace change & grow’ – says Pujya Swami Brahmavihari Das on his visit to Hindustan Zinc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here