उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संगठक, मात्स्यकी महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन डाॅ. राजेंद्र मूण्ड, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी पंजाब युवा काँग्रेस, दिग्विजय सिंह राठौड़, प्रदेष महासचिव युवा काँग्रेस राजस्थान, मेकष खान, प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस राजस्थान, राज सिंह झाला, पूर्व अध्यक्ष एमएलएसयू, अभिषेक चैधरी एनएसयूआई, दिलीप चैधरी एनएसयूआइ ने विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. सुमन सिंह एवं काॅलेज के ड़ीन डाॅ. सुबोध षर्मा की उपस्थिति मेे किया । छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव प्रदीप कुमार भास्कर एवं संयुक्त सचिव सुश्री मानसी जैन सहित पूरे पैनल केे निर्विरोध चुने जाने और विष्वविद्यालय मे आपसी सौहाद्र व भाई चारे की मिसाल कायम करने पर सभी ने बधाई दी। इस अवसर पर डाॅ. राजेंद्र मूण्ड ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुऐ विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर संघर्ष करने और जीवन मे कठिनाइयों से सबक सीखने की सलाह दी। डाॅ. सुमन सिंह ने नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को लीडरशिप के गुणों को जीवन मे उतारने एवं महाविद्यालय के विकास मे सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया। डाॅ. सुमन सिंह ने यथा सम्भव छात्र हित के कार्यांे मे सहयोग का भरोसा दिलाया। मात्स्यकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. सुबोध शर्मा ने छात्रों के चहुंमुखी विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं का संदेश दिया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डाॅ. विमल षर्मा, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष श्री मणीराम, श्री तरूण कुमार, विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. शर्मा, सहायक निर्देशक शारीरिक शिक्षा डाॅ. एम.एल. ओझा, सचिव स्पोर्टस बोर्ड श्री सोम शेखर व्यास, एनएसयूआई पाली के श्री मनीष पानरिया, श्री मनीष देढा, श्री सुदेष भादू, श्री बुद्धा राम, एनएसयूआई जोधपुर के डाॅ. रणधीर सिंह, श्री महेंद्र सिेह देवडा, अन्य महाविद्यालयों की नवनिर्वाचित छात्रसंघ कार्यकारिणी के अधिकारी, एवं बडी संख्या मे युवा व छात्र समूह उपस्थित था। धन्यवाद ज्ञापन छात्रसंघ महासचिव प्रदीप भास्कर ने दिया एवं कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कविन्द्र चैधरी, पूजा एवं आरजे विपुल ने किया।

Previous articleझामेश्वर (गिर्वा) मण्डल की कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
Next articleकिसानों के दर्द पर राजस्थान सरकार के मंत्री बोले “कर्ज माफ़ी से किसान पंगु बनता है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here