voteउदयपुर, लोकसभा आमचुनाव 2014 की स्वीप कार्य योजनान्तर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को निर्वाचन संबंधी मतदाता शैक्षणिक गतिविधियों से मुक्त रखा जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण एवं सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसी मतदाता जागरूकता रैलियों या अन्य गतिविधियां यदि उनके विद्यालय परिसर में हो तो उनके भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
इसी प्रकार खेल गतिविधियां, दौड भी इस वर्ग के लिए स्कूल परिसर में ही होंगे जबकि बच्चों के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी ड्राइंग, क्विज आदि समकक्ष प्रतियोगिताएं शाला के बाहर भी आयोजित की जा सकेगी। साथ ही यदि कोई मेराथन, संकल्प पत्र भरवाने आदि के कार्य भी इस आयु वर्ग से करवाये जा सकेंगे।

Previous articleराष्ट्रिय पुरस्कारो से हेयर व मेकअप कला वचिंत क्यों ?
Next articleसांसद रघुवीर मीणा आज आकाशवाणी पर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here