हैदराबाद में हुए दो धमाकों में एक धमाका इसी जगह हुआ था. धमाके की अगली सुबह भी पुलिसे ने घेरा डाला हुआ है.आम लोगों के इलाके में पहुंचने से सबूतों के नष्ट हो जाने का ख़तरा होता है, लिहाजा इसे आम लोगों से दूर रखने की कोशिश की गई है.दिलसुख नगर में हुए धमाके के बाद सड़कों पर ऐसे ही दृश्य देखने को मिले.हादसे के स्थल पर सबूत की तलाश में जुटे पुलिस के अधिकारी.हैदराबाद में आम लोगों की ज़िंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है. बसों से गुजरते हुए आम लोग घटनास्थल की तस्वीरों को मोबाइल में कैद करते हुए.इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हुई है. जिन परिवारों में मौत हुई है, उन घरों में इसी तरह का मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.घटना स्थल की गहन छानबीन करते हुए पुलिस अधिकारी.घटना स्थल की गहन छानबीन करते हुए पुलिस अधिकारी.हादसों में अपनों को खोने का गम कम नहीं होता है. हैदराबाद में धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
सो. बी बी सी
आम लोगों के इलाके में पहुंचने से सबूतों के नष्ट हो जाने का ख़तरा होता है, लिहाजा इसे आम लोगों से दूर रखने की कोशिश की गई है.