gas635230-01-2014-11-43-99N महंगाई की मारी जनता को केन्द्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेण्डरों का कोटा बढ़ा दिया है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने गुरूवार को सब्सिडी वाले सिलेण्डरों का कोटा बढ़ाने पर मुहर लगा दी। अब उपभोक्ताओं को साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेण्डर मिलेंगे।

अभी तक साल में 9 सब्सिडी वाले सिलेण्डर ही मिल रहे थे। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने बताया कि एक फरवरी से प्रत्येक परिवार को हर महीने एक सब्सिडी वाला सिलेण्डर उपलब्ध होगा। मोइली ने कहा कि सब्सिडी वाले सिलेण्डरों का कोटा बढ़ाने से 97 फीसदी एलपीजी उपभोक्ता सब्सिडी वाली एलपीजी में कवर हो जाएंगे। साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेण्डर देने से सरकार पर 3000 से 4000 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

अभी सरकार हर साल 46 हजार करोड़ का सब्सिडी का भार वहन कर रही है। एआईसीसी के अधिवेशन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सब्सिडी वाले सिलेण्डरों का कोटा बढ़ाने की मांग की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि महिलाओं की मांग है कि साल में 9 सस्ते सिलेण्डरों से काम नहीं चलता। इनकी संख्या बढ़ाकर 12 करने की जरूरत है।

राहुल गांधी के भाषण के तुरंत बाद पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा था कि मैंने सब्सिडी वाले सिलेण्डरों का कोटा बढ़ाने के लिए कैबिनेट नोट भेजा है। मोइली ने यह भी बताया था कि 15 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं में से 89.2 फीसदी साल में 9 सब्सिडी वाले सिलेण्डरों का उपयोग करते हैं। सिर्फ 10 फीसदी उपभोक्ताओं की ही बाजार की कीमत पर अतिरिक्त सिलेण्डर खरीदने पड़ते हैं।

सितंबर 2012 में सब्सिडी के बिल को घटाने के लिए सरकार ने सालाना घरेलू रसोई गैस के सिलेण्डरों की संख्या 6 कर दी थी। काफी विरोध होने पर जनवरी 2013 में सस्ते सिलेण्डरों की संख्या बढ़ाकर 9 कर दी गई।

Previous articleसैलानियों को अब दिखेगी फतहसागर में स्वामी विवेकानंद की झलक,यूआईटी पुलिया के पास पार्क में मीरा बाई की प्रतिमा
Next articleढाई सौ किलो नकली घी बरामद
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here