पोस्ट न्यूज़। लेकसिटी की फतहसागर झील में गुरूवार सुबह एक किराणा व्यवसायी युवक की लाश मिली है। जबकि उसका दुपहिया वाहन झील के बाहर पड़ा मिला। जांच में प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का होना पाया गया है। जिसकी पुलिस जांच में
जुटी है।
। सुबह फतहसागर झील के पीपी सिंघल मार्ग के छोर पर सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास पानी में तैरती हुई लाश कहां मौजूद लोगों ने देखी। तैरती लाश को देख यहां सुबह भ्रमण कर रहे लोगों में कुछ देर सनसनी फैल गई। इसी बीच लोगो ने तत्काल अंबामाता पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया। उसे एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया। शिनाख्तगी कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। किराणा व्यवसायी ने किस वजह से खुदकुशी की, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएसआई इन्द्रसिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित महावीर काम्प्लेक्स निवासी अरविन्द पुत्र मानमल जैन के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 37 वर्ष बताई गई है। बताया गया है कि यह व्यवसायी बुधवार शाम से घर से लापता था। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हुआ है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक रात को करीब 7 बजे शाम का नाश्ता कर घर से स्कूटी लेकर निकला था और वापस नहीं लोटा। युवक की स्कूटी भी सिचाई विभाग के पास पड़ी हुई पाई गयी। आत्महत्या का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि अरविन्द बुधवार शाम को घर से नाश्ता करने के बाद अपने दुपहिया वाहन से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। उसे परिजनों ने आस पास काफी तलाशा, लेकिन उसका कही पता नहीं चला। सुबह फतहसागर के सिंचाई विभाग वाले छोर पर पानी में किसी युवक के डूबने से मौत और बाहर दुपहिया वाहन पड़ा होने की परिजनों को सूचना मिली। इस पर परिजन तत्काल पुलिस के पास गया और स्कूटी देखते ही पहचान गए।
वृद्ध दंपती का इकलौता है अरविन्द । बताया गया है कि अरविन्द किराणा व्यवसायी दपती का इकलौता बेटा है। उसकी गोवर्धनविलास में किराणा की दुकान है। हालही में उसने एक अन्य दुकान भी शुरू की थी। सूत्रों ने बताया कि अरविन्द का पूर्व में विवाह भी हुआ था। लेकिन दुसरी शादी की थी। बहरहाल पुलिस के समक्ष आत्महत्या के कोई स्पष्ट वजन सामने नहीं आई है। परिजनों ने भी पूछताछ में कोई विवाद या मानसिक परेशानी नहीं होना बताया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

 

देखिये विडियो में कैसे आता है भूकंप ,…. और उदयपुर पोस्ट के यूट्यूब चेनल को सन्स्क्राइब जरूर करिए .

Previous articleकाल बन गिरा हाई वोल्टेज तार – जिन्दा जल गया युवक
Next articleहरीश राजानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के दौरान भगवान् झुलेलाल की प्रतिमा भेंट की .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here