उदयपुर। झीलों के शहर नजारा मंगलवार को काफी गमगीन था। जिस ब्राहमण परिवार को इस शहर ने 25 वर्ष पूर्व पनाह दी,, अपना बनाया उनमे से चार सदस्यों की अर्थी एक साथ शहर से निकली तो शवयात्रियों के साथ इस नजारे को देखने वाले लोगों की भी आंखें भर आई। दो दिन पहले खुशहाल जीवन जीने वाले पूरे परिवार का खात्मा बड़ी बेटी की एक गलती ने कर दिया। जो इस शहर के इतिहास में काले दिन के नाम से दर्ज हो गया है। हेप्पी होम स्कूल के वाईस प्रिंसिपल विनोद शर्मा ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ सोमवार दोपहर को जहर खा लिया, जिन्हें बाद में महाराणा भूपाल चिकित्सालय में अचेतावस्था में भर्ती कराया गया था। जहां ईलाज के दौरान सबसे पहले विनोद षर्मा के पत्नी कल्पना षर्मा ने दम तोड़ दिया और उसके बाद करीब 8 बजे बेटी अंजु षर्मा और थोड़ी देर बाद बेटे निखील की भी मौत हो गई थी। इलाजरत विनोद शर्मा भी अपनी सांसों को कुछ ही देर रोक पाए और रात करीब 10 बजे उनकी भी मौत के साथ पूरे परिवार का खात्मा हो गया। धोलपुर से आए परिजन सीधे महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मुर्दाकाठरी में पहुंचे जहां विनोद शर्मा और उनके ​परिवार के सभी सदस्यों का पोस्टमार्टम चल रहा था। इस दौरान माहौल पूरा गमगीन हो गया था। प्रतापनगर थाने के एसएचओ हनुवंत सिंह ने परिजनों से बातचीत की। वहीं विनोद शर्मा से पढने वाले कई छात्र भी मोर्चरी के बाहर पंहुच गये। मोर्चरी के बाहर जमा सभी लोगों में इस बात की चर्चा रही कि विनोद शर्मा काफी सीधे इज्जतदार शख्श थे। उनका पढ़ाने के तरीका इतना अच्छा था कि एक बार में छात्र के दिमाग में बैठ जाता था। उनके घर पर भी दर्जनों छात्र ट्यूशन पढने आते थे। लेकिन जब घर की सबसे बड़ी बेटी की दूसरी कास्ट में शादी करने की सूचना मास्टर जी को मिली तो उनको बहुत बड़ा धक्का लगा। इतने वर्षों से शहर और समाज में जो इज्जत कमाई थी उसको कलयुगी बेटी ने एक बार में ही मिट्टी में मिला दिया। इस वाकये से कुछ भी फैसला नहीं कर पाने वाले विनोद शर्मा ने बड़ी बेटी को छोड़ पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया और सुसाईट नोट में लिख दिया कि सभी ने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है इसके लिए कोई जिम्मेदार नही है, परिवार के खत्म हो जाने के बाद उनकी चल और अचल सम्पति छोटे भाई पुरूशोत्तम शर्मा के नाम कर दी जाए। रूह को कंपा देने वाली इस घटना की मुख्य किरदार मानी जाने वाली बड़ी बेटी कोमल शर्मा का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। पूरे परिवार के खात्मे का कारण भी अभी तक उसे ही माना जा रहा है लेकिन खाकी उस तक नहीं पंहुच पाई है हालाकि अनुसंधान जारी है और कोमल के सामने आने के बाद ही इस पूरी कहानी से पटाक्षेप हो पाएगा।

Previous articleHomoeopathy ,wings of Hope for recurrent abortion – Dr Kajal Verma
Next articleनाबालिग पत्नी से बनाया शारीरिक संबंध तो वह बलात्कार होगा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here