शहर की गुरु रामदास कॉलोनी निवासी पांच वर्षीय बच्ची, शक्ति नगर निवासी 61 वर्षीय पुरुष और डूंगरपुर की शास्त्री कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय पुरुष में शनिवार को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच स्वाइन फ्लू के बढ़ते केसों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।

पिछले पांच दिनों में 13 केस सामने आ चुके हैं, जबकि छोटीसादड़ी के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। एमबी अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में फिलहाल पांच पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। इनमें 27 वर्षीय महिला की हालत नाजुक है। वह दो दिन से वेंटिलेटर पर है, जबकि 69 वर्षीय महिला ऑक्सीजन पर है। डूंगरपुर निवासी 45 वर्षीय पुरुष और 64 वर्षीय महिला का भी इलाज चल रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर पहुंचकर स्क्रीनिंग की। फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में टेमीफ्लू खिलाई। बता दें कि स्वाइन फ्लू के कारण दाे दिन पहले प्रतापगढ़ में छोटीसादड़ी के सुबी निवासी गरवर सिंह (69) की मौत हो गई थी।

वार्ड में सभी इंतजाम किए हैं

Previous articleबैंकों में 8 और 9 को रहेगी हड़ताल
Next articleकटारिया के मूंह से निकले नफरत भरे बोल – कहते है हर जिले में पाकिस्तान बनेगा, बेटियां पंचर वाले के साथ भागेगीं, हम जैसे लोग मर गए तो भगवान् तुझे कौन बचाएगा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here