l_swine-flu-1473258380सलूंबर. तहसील क्षेत्र के बामनिया गांव में राणावतवाड़ा में स्वाइन फ्लू से युवक की मौत के बाद मेडिकल टीम मंगलवार को दूसरे दिन भी गांव में पहुंची व घर-घर रोगियों का इलाज कर दवाइयां वितरित की।

पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा कुंवर राठौड़ तथा मेडिकल टीम में एएनएम मायादेवी, चन्द्रकला बाहेती, रेखा गर्ग ने करीब 30 घरों में विजिट कर जुकाम, चोटग्रस्त सहित सामान्य बीमार लोगों की जांच कर दवाइयां दी। 127 रक्त पट्टिका बनाई गई।

इधर बीसीएमओ डॉ. गजानन गुप्ता, का कहना है कि राणावतवाड़ा में चिकित्सकीय टीम दूसरे दिन भी जांच के लिए पहुंची। गम्भीर रोगी नहीं पाए गए। सामान्य बीमारी से ग्रसित लोगों को दवाइयां वितरित की गईं।

Previous articleIPhone-7 और IPhone-7 Plus की ये 10 खूबियां आपको बना लेंगी अपना दीवाना
Next articleसमानता के हक़ के लिए युवाओं ने भरी हुंकार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here