राजस्थान के कई जिलों सहित उदयपुर संभाग में भी स्वाइन फ्लू का कहर बना हुआ है। रविवार को एमबी अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में अंबामाता निवासी 45 वर्षीय किशन और छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) निवासी 45 वर्षीय तखतमल की मौत हो गई।
चार दिन में तीन रोगियों की मौत हो चुकी है।एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि तखतमल को परिजन काफी देर बाद शनिवार को लेकर आए थे। उसके फेफड़े निमोनिया से पूरी तरह संक्रमित हो गए थे। इससे एक दिन पहले किशन को भर्ती कराया गया था। वह किडनी रोगी था। इस बीच तीन मरीजों में फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें शहर के मोती मगरी निवासी 13 वर्षीय किशोर, झाड़ोल निवासी 27 वर्षीय युवती और प्रतापगढ़ की 28 वर्षीय महिला शामिल हैं। तखतमल की मृत्यु के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई। बता दें कि इससे पहले प्रतापगढ़ में छोटीसादड़ी के सुबी निवासी 69 वर्षीय रोगी गरवर सिंह, चित्तौड़गढ़ की 23 वर्षीय असीरा, 40 साल की ललिता, चित्तौड़ के 42 वर्षीय खेमराज, उदयपुर के मल्लातलाई निवासी 65 साल के प्रकाश और 27 सितंबर को अंबामाता निवासी 50 वर्षीय प्रकाश, उदयपुर में टेकरी निवासी 45 वर्षीय भुवनेश सहित नौ मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है।

Previous articleHomoeopathy Can prevent and cure swine flu – Dr. Kajal Verma
Next articleकांग्रेस के फ्लॉप जिलाध्यक्षों पर गिर सकती है गाज – बदले जायेगें इन जिलों के जिलाध्यक्ष .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here