taj-lake-palace-exterior

उदयपुर। झीलों की नगरी की शान कही जाने वाली दुनिया की टॉप १०० होटल में से एक ताज लेक पैलेस कोविश्व विख्यात इंटरनेशनल मैगजीन कोंडेनास्ट ट्रेवलर ने भारत में एशिया की टॉप २० होटल्स में से सबसे पहलेस्थान का अवार्ड दिया है। युके से प्रकाशित होने वाली मशहूर मैगज़ीन कोंडेनास्ट ट्रेवलर ने एशिया की टॉपहोटल की रेंकिग की जिसमे भारत की उदयपुर स्थित ताज लेक पैलेस होटल को पहला स्थान मिला है और साथ मैं विश्व के टॉप २० डेस्टिनेशन्स में भी स्थान दिया है। ताज लेक पैलेस के रेवेन्यू डायरेक्टर भरत व्यास ने बतायाकि ताज लेक पैलेस को पहला स्थान मिलने के पीछे होटल में मिलने वाली मेहमानों को सुविधाएं, यहाँ कीलोकेशन और हेरिटेज है। ताज लेक पैलेस होटल एशिया भर की पांच सितारा होटलों के मुकाबले 92. 64  के स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। ट्रेवलर मैगजीन के मुताबिक़ लेकपैलेस की लोकेशन एशिया मेंसबसे खूबसूरत लोकेशन है, जो इसको विश्व विख्यात बनाती है। चारों तरफ खूबसूरत झील का पानी और झीलको घेरे हरी भरी पहाड़ियों के बिच स्थित यह होटल दुनिया के पर्यटकों के लिए यह आकर्षक का केंद्र है। साथही ताज लेक पैलेस के हेरिटेज को आज तक ज्यों का त्यों संभाल के रखा हुआ है,  यहाँ आने वाले मेहमानोंका राजसी ठाठ बाट के साथ स्वागत किया जाता है साथ ही उन्हें सर्विस भी उच्च स्तरीय दी जाती है। गौरतलबहै कि इससे पूर्व भी ताज लेकपैलेस को कई अवार्ड मिल चुके है जिसके हाल ही में ट्रेवल+लीज़र मैगजीन द्वारादुनिया की  १०० बेस्ट होटल मैं ताज लेक पैलेस को शुमार किया गया था।

Previous articleवार्ड 8 में उदयपुर न्यूज चैनल के बिसात में हुई जबरदस्त बहस ( VIDEO)
Next articleअजमेर लिटरेचर फेस्टिवल 17 से 19 दिस.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here