Techno college udaipur

उदयपुर। उदयपुर में उमरड़ा स्थित टेक्नो कॉलेज में अध्ययनरत कश्मीरी छात्र द्वारा फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मंगलवार सुबह छात्र संगठनों ने टेक्नो कॉलेज पहुंच विरोध जताया। विरोध के दौरान उग्र छात्रों ने कॉलेज भवन पर पथराव व तोडफ़ोड़ भी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज की बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा फहराया। छात्र संगठनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व इसी कॉलेज में कश्मीरी छात्रों ने भारत विरोधी नारे भी लगाए थे। जबकि कोलेज के डायरेक्टर ने भरत विरोधी नारे बाजी को सही नहीं बताया है क्यों कि कोलेज में १२०० छात्र है और कश्मीरी मात्र १० जिसमे पंच छात्राएं है .
उमरड़ा स्थित टेक्नो कॉलेज में पढ़ रहे एक कश्मीरी छात्र द्वारा फेसबुक पर पाक समर्थित आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की बात को लेकर आज सुबह नौ बजे एबीवीपी के महानगर मंत्री जयेश जोशी के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रशासन को छात्र द्वारा की गई इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी से अवगत कराया। इस दौरान कॉलेज परिसर में माहौल गर्मा गया और छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। एबीवीपी महानगर मंत्री जयेश जोशी ने बताया कि दो दिन पूर्व भी कॉलेज छात्रों द्वारा उरी आतंकी हमले के शहीदों के लिए आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान जब पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे तो वहां अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों ने इसका विरोध किया और कहा कि पाक विरोधी नारे नहीं लगाए। कई बार इन कश्मीरी छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर में भारत विरोधी नारे लगाने की बात भी सामने आई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर पहुंची हिरणमगरी थाना पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता भी मंगवाया। बाद में कॉलेज प्रशासन की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने वाले छात्र के खिलाफ हिरणमगरी थानाधिकारी को लिखित रिपोर्ट दी और मामले की जांच तक छात्र को कॉलेज से रेस्टीगेट करने के बाद प्रदर्शन थमा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज परिसर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के धुव्र श्रीमाली, गजेन्द्र राणा, सत्येन्द्र जाट सहित कई एबीवीपी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
॥कॉलेज में 10 कश्मीरी बच्चे पढ़ रहे हैं, जिनमें पांच छात्र व पांच छात्राएं हैं। किसी कश्मीरी छात्र की फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की बात सामने आई है। पुलिस उसकी जांच कर रही है कि यह पोस्ट उस छात्र की है या नहीं। कॉलेज में दो दिन पूर्व कश्मीरी छात्रों द्वारा नारेबाजी की बात सही नहीं है। कॉलेज में 1200 छात्र हैं, जिनमें कश्मीरी छात्र केवल 10 है। ऐसे में आप खुद समझ सकते हैं कि क्या वे इस तरह की हिम्मत कर सकते हैं?
-आरएस व्यास, डायरेक्टर, टेक्नो कॉलेज
॥कश्मीरी छात्र द्वारा फेसबुक पर टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया था। इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ कार्रवाही होगी।
-भगवत सिंह हिंगड़, डिप्टी

Previous articleव्यवसायी सुखचेन सिंह कंडा का प्लॉट सीज – बैंक का बकाया होने से हुई कारवाई
Next articleकॉमर्स कॉलेज में बर्थडे मनाते छात्र नेता को प्रोफेसर ने जड़े थप्पड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here