पर्यटक व दूकानदार परेशान

उदयपुर, शहर के मुख्य पर्यटन स्थल दूधतलाई पर पिछले तीन दिन से एक छोटे से वानर ने आतंक मचा रखा है जिससे पर्यटक व स्थानिय दुकानदार परेशान है। लेकिन वन विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।

शहर के पर्यटन स्थल दूधतलाई पर एक छोटे से शरारती बंदर ने भारी आतंक मचा रखा है। कभी किसी पर्यटक के हाथों से कोल्ड ड्रिंक की बोतल छीन कर ले जाता तो कभी पानी वाला नारियल उठा ले जाता है। आने वाले पर्यटकों के वाहन पर उछलकूद मचाता है। और अगर किसी के द्वारा डराया जाय तो उसका ध्यान हटते ही उस पर झपट्टा मार कर भाग जाता है। वहां खडे ऊंट और घोडो को भी उनके मालिक की अनुपस्थिति में छेडकर या उनके खाने की वस्तुएं उठा ले भागता है। सोमवार को भी दिन में तीन घंटे तक उत्पात मचाता रहा। गुजरात से आयी १४ वर्षीय मोनल के हाथों से देखते ही देखते कोल्ड ड्रिंक की बोतल झपट ले गया और पीने के बाद बोतल पैं*क दी। पें*की गई बोतल कचरा बिनने वाला बच्चा उठाने गया तो लपक कर उसके पेर पर काट लिया। जब उसको स्थानिय लोगों ने छुडाया और डण्डे से डराया तो जिसके हाथ में डंडा था उसका ध्यान हटते ही पीछे से उसको चपत लगा कर पि*र डाल पर बेठ गया। स्थानिय लोगों का कहना है कि वन विभाग वालों को भी प*ोन किया लेकिन कोई नहीं आया है बंदर का उत्पात जारी है।

Previous articleसत्यमेव जयते: आमिर ने उठाया बाल यौन शोषण का मुद्दा
Next articleउदयपुर में होगी पशुओं के यौन रोगों की राज्य स्तरीय जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here